JABALPUR:मतदान सामग्री के साथ रवाना हुए मतदान दल, बुधवार को जनता देगी मतों की आहुति

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मतदान सामग्री के साथ रवाना हुए मतदान दल, बुधवार को जनता देगी मतों की आहुति

Jabalpur. नगरीय निकायों के निर्वाचन के पहले चरण में शामिल जिले के पांच नगरीय निकायों नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा, पनागर, नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में आज सुबह से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया । नगर निगम जबलपुर के चुनाव हेतु मतदान सामग्री का वितरण एमएलबी स्कूल से किया जा रहा है । सामग्री वितरण के लिए सुबह 6.30 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गया और ईव्हीएम मशीनें निकाली गई । 





पहले के मुकाबले ठीक रही व्यवस्थाएं




सामग्री वितरण के लिये एमएलबी स्कूल में वाटर प्रूफ डोम एवं पण्डाल लगाये गये हैं तथा हर वार्ड के लिये एक और कुल 79 काउंटर बनाये गये हैं । सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल एमएलबी स्कूल से मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए । मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने  260 बसों की व्यवस्था की गई है । नगरीय निकायों के निर्वाचन के कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम जबलपुर सहित पहले चरण में शामिल जिले के पांचों नगरीय निकायों में मतदान कल 6 जुलाई की सुबह 7 बजे से होगा ।


जबलपुर एमएलबी स्कूल Jabalpur MUNICIPLE ELECTION सामग्री वितरण polling party मतदान दल जबलपुर न्यूज़ मतदान सामग्री नगरीय निकायों के निर्वाचन Jabalpur News SAMAGRI VITRAN