BHIND : पचोखरा गांव के पोलिंग बूथ नंबर-52 पर दोबारा होगा मतदान, उपद्रवियों ने मचाया था बवाल; दबंगों ने लूटे और फाड़े थे मतपत्र

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BHIND : पचोखरा गांव के पोलिंग बूथ नंबर-52 पर दोबारा होगा मतदान, उपद्रवियों ने मचाया था बवाल; दबंगों ने लूटे और फाड़े थे मतपत्र

सुनील शर्मा, BHIND. पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में भिंड जिले में कई जगह से हिंसा और चुनाव प्रभावित करने की खबरें और तस्वीरें आईं। अब मिहोना रौन क्षेत्र के ग्राम पचोखरा के पोलिंग बूथ नंबर-52 पर दोबारा मतदान होगा। यहां पीठासीन अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों ने केंद्र में प्रवेश करके मतपत्र लूटकर पेटियों में डाले थे।



हवा हुए प्रशासन के दावे



दिन भर भिंड में असनेट और लपवाह समेत अलग-अलग क्षेत्रों में फायरिंग, कन्हीपुरा में हिंसा की तस्वीरें सामने आती रहीं, इसके बाद भी प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दावे करता रहा लेकिन देर रात के हुई एक शिकायत के बाद प्रशासन के दावे हवा हो गए।



पीठासीन अधिकारी को धमकाया, मतपत्र छीने और फाड़े थे



पीठासीन अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई कि पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक-52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए उन्होंने फर्जी मतदान करने के लिए पीठासीन अफसर से कहा इसके बाद जब पीठासीन अफसर ने विरोध करते हुए धमकाया तो उन्होंने धमकाते हुए मतपत्र छीन लिए। कई मतपत्रों पर सील लगाते हुए मतपेटी में वोट डाले इस दौरान कुछ मतपत्रों को फाड़ भी दिया। युवकों के निकलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। निर्वाचन अधिकारियों ने सोमवार को दोबारा मतदान के निर्देश दिए हैं।


MP News मध्यप्रदेश MP Bhind News Bhind भिंड मध्यप्रदेश की खबरें भिंड की खबरें Pachokhara village polling booth number-52 Polling will be held again re-voting पचोखरा गांव पोलिंग बूथ नंबर-52 दोबारा मतदान