वैन में भ्रष्टाचारियों के पोस्टर लगाकर, कार्रवाई के लिए पहुंचा युवक

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
वैन में भ्रष्टाचारियों के पोस्टर लगाकर, कार्रवाई के लिए पहुंचा युवक

Neemuch. जिले की ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई में कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर युवक अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहा है। दो साल से कई शिकायतों में से एक पर भी कार्रवाई न होने से नाराज युवक अब अपनी मारुति वैन में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। युवक का नाम मुकेश प्रजापति है, जो कांकरिया तलाई का रहने वाला है। युवक का आरोप है कि पंचायत द्वारा किए गए कामों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। वह इसकी जांच करवाना चाहता है। युवक का कहना है कि न सरकार के कानों पर जूं रेंग रही है, न प्रशासन के। इन मामलों की शिकायतें वह सीएम हेल्पलाइन पर भी कर चुका है। लेकिन जांच की बजाय अधिकारी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। 



जनसुनवाई में शिकायतों की माला पहनकर पहुंचा



मुकेश अब तक इस मामले में की गई शिकायतों की माला पहन कर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा था। इसके बाद उसने बाकायदा अधिकारी को आवेदन दिया। इसके साथ युवक ने अकेले ही एक वेन में बैठकर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी। युवक ने वेन पर उन तमाम लोगों के पोस्टर भी लगाए हैं, जिन पर युवक ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह इसी वेन से भोपाल जाकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिकायत करेगा।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Neemuch नीमच corruption भ्रष्टाचार public hearing जनसुनवाई Kankaria Talai Mukesh Prajapati कांकरिया तलाई मुकेश प्रजापति