Guna : सांसद को ढूंढकर लाओ 5 रूपए ले जाओ, सोशल मीडिया पर दिख रही लोगों की नाराजगी

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
Guna : सांसद को ढूंढकर लाओ 5 रूपए ले जाओ, सोशल मीडिया पर दिख रही लोगों की नाराजगी

Guna. मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के राजगढ़(Rajgarh) से बीजेपी सांसद रोडमल नागर (Rodmal Nagar) लापता ( Rodmal Nagar missing) हैं। उन्हें ढूंढकर लाने वाले को इनाम दिया जाएगा। इस तरह की एक पोस्ट फेसबुक(facebook post went viral) पर जमकर वायरल हो रही है। इसके स्क्रीनशॉट(screenshot) सोशल मीडिया पर हर जगह दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट में लिखा है कि “गुमशुदा की तलाश जो भी व्यक्ति सांसद रोडमल नागर को ढूंढ कर लाएगा,उस व्यक्ति को 5रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा”। 



पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन



इतना ही नहीं पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं और उन्होंने अपनी तरफ से थोड़ा सा पैसा बढ़ा दिया है। ये बढ़कर 11 रुपए हो गया है। कहीं न कहीं ये देखा जा रहा है कि सांसद रोडमल नागर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह(Former Chief Minister Digvijay Singh) के गृह नगर राघोगढ़(Raghogarh) में आने से कतराते हैं। कई बार उन्हें बुलावा भी दिया गया। उसके बाद भी सांसद राधौगढ़(Radhaugarh) नहीं पहुंचे। 



राधौगढ़ के रहने वाले कार्यकर्ता ने डाली पोस्ट



इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के दो पदाधिकारियों ने सांसद को लेकर पोस्ट फेसबुक पर डाली थी। इसके बाद उन दोनों को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस दिया गया था। इन सबके बाद भी सांसद न तो राधौगढ़ पहुंचे और न ही राधौगढ़ में अपने कार्यकर्ताओं की सुध ली। इस बार फेसबुक पर राधौगढ़ के ही रहने वाले कार्यकर्ता ने फेसबुक पर गुमशुदा की तलाश नाम से यह पोस्ट डाली है। ढूंढकर लाने वाले को 5 रुपए का इनाम देने की भी बात कही गई है। 


Madhya Pradesh former Chief Minister Digvijay Singh Rajgarh missing राजगढ़ पोस्ट फेसबुक बीजेपी सांसद रोडमल नागर राधौगढ़ Radhaugarh screenshot guna facebook post went viral पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह Rodmal Nagar Raghogarh
Advertisment