Bhopal. मध्यप्रदेश सहित पूरे देश का गर्मी में हाल बेहाल है। तापमान 45 डिग्री के पार हो रहा है। ऐसे में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी काम बंद करने की बात कर है। वेतन बढ़ाने, कार्यकाल सेवा बढ़ाने और नियमितीकरण को लेकर राजधानी भोपाल में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने रैली निकाल कर सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा। और मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। हालंकि ये रैली सीएम हॉउस तक जानी थी लेकिन पुलिस ने बेरीगेट्स लगाकर टी टी नगर स्टेडियम के पास ही कर्मचारियों को रोक लिया।
कई बार सौंप चुके ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन
बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि भोपाल जिले में 1500 आउट सोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनका वेतन ,बोनस इपीएफ, ईएसआई, का भुगतान समय पर नहीं होता है, जिसे लेकर वे कई बार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। कर्मचारियों का कहना है कि मप्र की बिजली विभाग में छुटपुट भर्तियों को छोड़कर नियमित भर्ती पिछले 27 वर्षों से नहीं हुई है, इस कारण विभाग में नियमित कर्मचारियों की भारी कमी है। इसलिए विभाग के लगभग समस्त कार्यों का दायित्व आउटसोर्सिंग कर्मचारी निभा रहे है। इसके बावजूद भी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं और मुलभूत सुविधा से वंचित रखा गया।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
- विभाग के माध्यम से परिश्रमिक सीधे कर्मचारी के खाते में प्रदान किए जाए।