'उपद्रव करने वाले संबंधित वर्ग के देश में चले जाएं', शराबबंदी का किया समर्थन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
'उपद्रव करने वाले संबंधित वर्ग के देश में चले जाएं', शराबबंदी का किया समर्थन

अविनाश नामदेव, Vidisha. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विदिशा में कहा कि कोई भी व्यक्ति या मानसिक रोगी चाहे वो किसी भी जाति का हो, यदि उपद्रव कर रहा है तो वो सजा का पात्र है। लेकिन सामूहिक रूप से उपद्रव करने वालों को अपने संबंधित वर्ग के देश में चले जाना चाहिए।



प्रज्ञा ठाकुर ने किया शराबबंदी का समर्थन



शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सुर में सुर मिलाते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी होनी चाहिए। आपको बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती लगातार मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही हैं।



प्राचीन विजय मंदिर खोलने के लिए करेंगी प्रयास



भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि वे विदिशा के प्राचीन विजय मंदिर का ताला खोलने के लिए केंद्र सरकार से बात करेंगी। ये केंद्र सरकार का विषय है। प्राचीन विजय मंदिर को खोलने के लिए केंद्र सरकार के संबंधित विभाग से बात की जाएगी।


विदिशा बयान MP News बीजेपी MP Pragya Thakur BJP मध्यप्रदेश की खबरें Bhopal MP सांसद Uma Bharti statement Vidisha प्रज्ञा ठाकुर भोपाल