प्रमोद सावंत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, लगातार दूसरी बार गोवा के CM बने

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
प्रमोद सावंत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, लगातार दूसरी बार गोवा के CM बने

पणजी. प्रमोद सावंत ने 28 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह लगातार दूसरी बार गोवा (Goa) के सीएम बने। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल थे। यह दूसरा मौका है जब गोवा के मुख्यमंत्री ने राजभवन परिसर के बाहर शपथ ली। इससे पहले मनोहर पर्रिकर ने 2012 में पणजी के कैंपल मैदान में शपथ ली थी। 







— ANI (@ANI) March 28, 2022





पर्रिकर के निधन के बाद बने सीएम: 48 साल के सावंत (Pramod sawant) उत्तरी गोवा की सांखालिम सीट से विधानसभा सदस्य है। 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी। तब सावंत को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद 2019 में पर्रिकर के निधन के बाद सावंत पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बने। सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं।





गोवा की सबसे बड़ी पार्टी: गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बीजेपी ने 40 विधानसभा सीट में से 20 पर जीत दर्ज की थई। बीजेपी को इस बार महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के दो और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।



गोवा Goa narendra modi BJP शपथ समारोह oath Goa Politics pramod sawant bjp govt प्रमोद सावंत manohar parikar