बुंदेलखंड का अनोखा खेल, लाठियों की बरसात में गुड़ की पारी के लिए होगी जद्दोजहद

author-image
एडिट
New Update
बुंदेलखंड का अनोखा खेल, लाठियों की बरसात में गुड़ की पारी के लिए होगी जद्दोजहद

गणेश विश्वकर्मा, पन्ना. अनोखे और जोखिम भरे पारी उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रंगपंचमी की संध्या बेला में अनोखे खेल का शुभारंभ होगा। इसमें तीस फीट लंबे पेड़ के तने के ऊपर बांधी गई गुड़ की पारी के लिए जद्दोजहद होती है। खेल में पुरुषों और महिलाओं की दो टीमें बनाई जाती हैं। इसके बाद लाठियों का अनोखा खेल शुरू होता है।




— TheSootr (@TheSootr) March 22, 2022



ऐसे खेला जाता है खेल: अजयगढ़ के माधवगंज चौराहे पर खेल का आयोजन होता है। पुरुषों की टीम के खिलाड़ी तने पर चढ़कर गुड़ की पारी लाने की कोशिश करते हैं, तो वहीं महिलाएं लाठियां बरसाकर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं। ऊपर चढ़ने वाले खिलाड़ी के बचाव के लिए पुरुष टीम के खिलाड़ी महिलाओं के वार को लाठियों से ही रोकते हैं। इस खेल में लाठियों के वार से चोट लगने का जोखिम भी रहता है।



सदियों पुराना पारी महोत्सव: बुंदेलखंड के पारंपरिक खेल की सदियों पुरानी परंपरा है। पेड़ के तने पर चढ़कर गुड़ की पारी लाने वाला विजेता होता है। गुड़ की पारी के साथ इनामी राशि भी होती है। समाजसेवी और आयोजन समिति विजेता को अलग से भी इनाम देती है। माधवगंज चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर इस पारंपरिक खेल का आनंद उठाते हैं।


MP Bundelkhand Panna Ajaygarh pari mahotsav पन्ना में पारी उत्सव बुदेंलखंड का अनोखा खेल गुड़ की पारी पारी महोत्सव Pari Festival मध्यप्रदेश की अनोखी परंपराएं