फंदे से लटका मिला पुजारी, खून में सनी मिली पत्नी की लाश; नीमच की घटना

author-image
एडिट
New Update
फंदे से लटका मिला पुजारी, खून में सनी मिली पत्नी की लाश; नीमच की घटना

नीमच. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में एक मंदिर से महिला और उसके पति की लाश मिली है। मामला रतनगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां के गरवाड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर (Baba Ramdev Temple) के पुजारी कैलाशचंद्र (Priest Kailashchandra) और उनकी पत्नी रेखाबाई (Wife Rekhabai) की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। पुजारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। वहीं उनकी पत्नी की गला कटी लाश घर के बाहर पड़ी हुई थी।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।





यह है मामला : 12 फरवरी की सुबह जब लोगों ने पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटकते और उसकी पत्नी का शव घर के बाहर पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर के पुजारी ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे पर झूल गया। पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है, इसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर वहां क्या हुआ था।





परिजनों ने प्रदर्शन किया : घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने रतनगढ़ सिंगोली रोड पर मृतकों का शव रखकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज करे और इसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पोस्टमार्टम (Post mortem) कर शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।



 



बाबा रामदेव मंदिर Wife Rekhabai Priest Kailashchandra नीमच Neemuch Madhya Pradesh पोस्टमार्टम मध्यप्रदेश Baba Ramdev Temple पत्नी रेखाबाई post mortem पुजारी कैलाशचंद्र