BHOPAL : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का परीक्षा परिणाम घोषित, आप यहां देख सकते हैं रिजल्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BHOPAL : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का परीक्षा परिणाम घोषित, आप यहां देख सकते हैं रिजल्ट

BHOPAL. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग-3 शिक्षक भर्ती परीक्षा MPTET-3) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। mppeb primary school teacher eligibility result 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।



thesootr



thesootr



thesootr



इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसका एक प्रिंटआउट अपने लिए निकालकर रख सकते हैं।



यदि पॉप अप ओपन नहीं होता तो सबसे ऊपर ग्रे स्ट्रिप में RESULT/परिणाम ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां ENTRANCE TEST के नीचे RECRUITMENT TEST की टेबल में mppeb primary school teacher eligibility result 2020 लिंक पर क्लिक करें।




  • आप डायरेक्ट रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।


  • अपना एप्लीकेशन नंबर अथवा रोल नंबर दर्ज करें।

  • डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

  • कैप्चर क्वेश्चन का आंसर भरें।

  • सर्च बटन पर क्लिक करें।

  • आपका रिजल्ट आपके सामने है।

  • आप अपना रिजल्ट DOWNLOAD कर सकते हैं।



  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्क्रीनशॉट हुए थे लीक



    आपको बता दें कि 25 मई को हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। सागर के ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस सेंटर से स्कीनशॉट लीक हुए थे। पूरे मामले में पीईबी ने जांच की बात कही थी।


    MP News मध्यप्रदेश Bhopal News MP भोपाल Bhopal MPTET भोपाल की खबरें मध्यप्रदेस की खबरें mptet result Declared Primary Teacher Eligibility Test Class-3 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 रिजल्ट