7429 पदों पर होगी प्राइमरी टीचर्स की भर्ती, प्रदेश में राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
7429 पदों पर होगी प्राइमरी टीचर्स की भर्ती, प्रदेश में राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी

BHOPAL.मध्यप्रदेश में 7429 प्राइमरी टीचर्स (primary teachers recruitment) की भर्ती जल्द होगी। इसके लिए भर्ती प्रोसेस चल रही है। इसके अलावा मिडिल और हायर सेकेंडरी टीचर्स के पदों पर भी जल्द अपॉइंटमेंट देखने को मिल सकते हैं। 





अगले एक साल में शिक्षकों की भर्ती 





15000 से ज्यादा टीचर्स की भर्ती  1 साल के अंदर मध्यप्रदेश में होगी। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि 274 सीएम राइज स्कूल में अब तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा छात्रों के नामांकन किए गए हैं। इन स्कूलों का वातावरण छात्रों के अलावा पालकों को भी आकर्षित कर रहे हैं। 





student





प्राइमरी-गेस्ट टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग 





समीक्षा बैठक में कहा गया है कि 80000 प्राइमरी और गेस्ट टीचर्स को पांच दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। टीचर्स ट्रेनिंग पोलिसी और कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए निरंतर गतिविधि संचालित की जा रही है। 7429 प्राइमरी टीचर्सकी भर्ती का प्रोसेस शुरू हो गया है। पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा के आधार पर अपग्रेड प्लान लागू करने की तैयारी भी की जा रही है।



प्राथमिक शिक्षक भर्ती एमपी शिक्षक भर्ती MP Teachers Recruitment primary teachers recruitment