UJJAIN. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आगमन का इंतजार अब खत्म हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन आगमन के दौरान महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री के आगमन की अटकलें खत्म कर दी। सीएम शिवराज ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन आएंगे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 19, 2022
महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यहां महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। इसके बाद महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत पहले फेज में तैयार महाकाल पथ, रुद्र सागर और यूडीए के यात्री सुविधा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद महाकाल कॉरिडोर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दरअसल इससे पहले पीएम मोदी इसी साल जून में आने वाले थे लेकिन तब पंचायत और निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से प्रधानमंत्री का उज्जैन दौरा रद्द हो गया था।