शिवपुरी में प्रीतम लोधी के नहीं थम रहे विवादित बोल,  विधायक केपी सिंह को बताया राक्षस

author-image
Manoj Bhargava
एडिट
New Update
शिवपुरी में प्रीतम लोधी के नहीं थम रहे विवादित बोल,  विधायक केपी सिंह को बताया राक्षस


Shivpuri. शिवपुरी के करैरा में ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने जहां प्रीतम लोधी को निष्कासित कर दिया है उसके बाद से प्रीतम लोधी लगातार भाजपा को अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने करैरा में एक रैली का आयोजन किया हालांकि प्रशासन ने इस रैली और न आमसभा की परमिशन नहीं दी थी जिसके बाद भी प्रीतम लोधी ने वहां आमसभा को संबोधित किया लेकिन रैली नहीं निकाल पाए इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर टिप्पणी नहीं की बल्कि कुछ पाखंड नींव को लेकर टिप्पणी की थी लेकिन भाजपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएंगे।



केपी सिंह पर जमकर बरसे



 प्रीतम लोधी ने पिछोर विधायक केपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक राक्षस है और वह एक राक्षस से लड़ने के लिए पिछोर आए थे और दो बार चुनाव लड़कर भी हारे, लेकिन अब आगे आने वाले दिनों में भी मैं पिछोर से ही अपना चुनाव लड़ेंगे और इस राक्षस के साम्राज्य को खत्म करेंगे। प्रीतम मोदी ने कहा कि उनके समर्थन में अभी तो ब्लॉक और तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन अब हर जिले स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।



पूर्व में ब्राहमणों पर दिया था विवादित बयान



इससे पहले प्रीतम सिंह लोधी ने 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के खरैह में वीरांगना अवंती बाई लोधी के 191वें जन्म दिवस कार्यक्रम ब्राह्मणों को लेकर कहा था कि ये नौ दिन तक सात-आठ घंटे पागल बनाते हैं। ये कहते हैं कि तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा। इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से गेहूं, घी, चावल, शक्कर चुराकर इनके चरणों में समर्पित कर देती हैं। ब्राह्मण यह देख लेता है कि सुंदर महिलाएं कौन-कौन से घर की हैं। वे उनके घर खाना खाते हैं और नजर कहीं और होती है। इस बयान से प्रदेश का ब्राह्मण समाज आक्रोशित हो गया था। उनके इस बयान के प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज ने तीव्र विरोध जताते हुए उन पर बीजेपी से कार्रवाई करने की मांग की। समाज के बढ़ते दबाव को देखते हुए बीजेपी ने आनन-फानन में तलब करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। बीजेपी के इस सख्त कदम से तिलमिलाए प्रीतम लोधी ने अपना पक्ष रखते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने बीजेपी को अपनी ताकत दिखाने के लिए कई स्थानों पर रैली और सभाएं कीं।  



भिंड की रैली में भारी हिंसा



मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लोधी समाज की ओर से बीजेपी से प्रीतम लोधी को निष्कासित करने के विरोध में निकाली गई रैली हिंसा में बदल गई और रैली के बीच उपद्रव हो गया। रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।  पुलिस वाहन के आगे एक बम धमाका भी हुआ जो पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। बाद में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रीतम सहित कई लोगों पर मामला दर्ज कर लिया था।


Pritam Lodhi news Pritam Lodhi targeted MLA KP Singh Controversial comment of Pritam Lodhi Pritam Lodhi expelled from BJP प्रीतम लोधी न्यूज प्रीतम लोधी की विवादित टिप्पणी प्रीतम लोधी की विवादास्पद टिप्पणी प्रीतम लोधी ने विधायक केपी सिंह पर साधा निशाना विधायक केपी सिंह पर प्रीतम लोधी की टिप्पणी