सरकार की समिति के पास पहुंची निजी स्कूल की शिकायतें, अगले महीने से करेंगे दौरा

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
सरकार की समिति के पास पहुंची निजी स्कूल की शिकायतें, अगले महीने से करेंगे दौरा

Bhopal. सरकार ने निजी स्कूल की मनमानी रोकने के लिए एक समिति का गठन किया था। इस समिति के पास भोपाल के 78 निजी स्कूलों के खिलाफ 146 शिकायते आई है। नया सत्र शुरू होने पर समिति के सदस्य ने स्कूलों का दौरा कर शिकायतों को लेकर जबाव तलब करेंगे। कोरोना महामारी के बाद खुले स्कूल अपनी मनमानी कर रहे है, जिसे देखते हुए कई अभिभावकों ने स्कूल के गैर जिम्मेदार रवैया और फीस वसूली की लगातार शिकायते सामने आ रही थी। इनमें प्रमुख रूप से सागर पब्लिक स्कूल(SPS), दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) और विला बोंग (Billabong) जैसे स्कूल शामिल है।





समिति करेगी फिजिकल वेरिफिकेशन

लगातार शिकायतों के सिलसिले के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने नई समिति का गठन किया गया था। समिति की अनुशंसा पर स्कूलों के सिलेबस की जानकारी ली गई। इसके अलावा नया सत्र शुरू होने पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या की स्थिति का जायजा लेने समिति के सदस्य जून में स्कूल पर निर्भर फिजिकल वेरीफिकेशन करेंगे। इस दौरान जरूरत पड़ने पर फायर ऑडिट और पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा 





समिति को मिली शिकायते




  • टीसी ना देना।


  • स्कूल की बिल्डिंग में कमर्शियल गतिविधि संचालित होना । 

  • एक्स्ट्रा एक्टिविटी के नाम पर फीस वसूलना।

  • स्कूल ड्रेस और किताबों पर तय दुकान पर बिक्री होना।

  • प्रिंट रेट पर किताबों का बेचा जाना एनसीईआरटी की बुक ना पढ़ाना ।

  • एडमिशन के नाम पर डोनेशन लेना।

  • स्कूल के पास धूम्रपान और शराब दुकान संचालित होना।

  • अनावश्यक रूप से बस फीस वसूलना।




  • बैठक में उठा था मुद्दा



    प्राइवेट की स्कूलों की मनमानी के चलते लगातार आ रही शिकयतों पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने डीईओ को पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। जिसके बाद समिति का गठन किया गया जो अब स्कूलों में जाकर अनियमित्ताओं की जांच करेंगी। समिति ने पैरेंट्स के लिए एक नंबर भी जारी किया है,पैरंट्स इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं, उनकी शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा। और उचित कार्रवाई की जाएगी।

    9302766670, 9826866968


    भोपाल Bhopal निजी स्कूल complaints Sagar Public School सागर पब्लिक स्कूल billabong school शिकायत private school Committee delhi public school समिति दिल्ली पब्लिक स्कूल बिलबोंग स्कूल