Bhopal. सरकार ने निजी स्कूल की मनमानी रोकने के लिए एक समिति का गठन किया था। इस समिति के पास भोपाल के 78 निजी स्कूलों के खिलाफ 146 शिकायते आई है। नया सत्र शुरू होने पर समिति के सदस्य ने स्कूलों का दौरा कर शिकायतों को लेकर जबाव तलब करेंगे। कोरोना महामारी के बाद खुले स्कूल अपनी मनमानी कर रहे है, जिसे देखते हुए कई अभिभावकों ने स्कूल के गैर जिम्मेदार रवैया और फीस वसूली की लगातार शिकायते सामने आ रही थी। इनमें प्रमुख रूप से सागर पब्लिक स्कूल(SPS), दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) और विला बोंग (Billabong) जैसे स्कूल शामिल है।
समिति करेगी फिजिकल वेरिफिकेशन
लगातार शिकायतों के सिलसिले के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने नई समिति का गठन किया गया था। समिति की अनुशंसा पर स्कूलों के सिलेबस की जानकारी ली गई। इसके अलावा नया सत्र शुरू होने पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या की स्थिति का जायजा लेने समिति के सदस्य जून में स्कूल पर निर्भर फिजिकल वेरीफिकेशन करेंगे। इस दौरान जरूरत पड़ने पर फायर ऑडिट और पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा
समिति को मिली शिकायते
- टीसी ना देना।
बैठक में उठा था मुद्दा
प्राइवेट की स्कूलों की मनमानी के चलते लगातार आ रही शिकयतों पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने डीईओ को पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। जिसके बाद समिति का गठन किया गया जो अब स्कूलों में जाकर अनियमित्ताओं की जांच करेंगी। समिति ने पैरेंट्स के लिए एक नंबर भी जारी किया है,पैरंट्स इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं, उनकी शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा। और उचित कार्रवाई की जाएगी।
9302766670, 9826866968