HARDA.मध्य्प्रदेश के हरदा जिले से उफनती नदी (roaring river) पार करती स्कूली छात्राओं (school girls)का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National Leader Priyanka Gandhi Vadra) ने मप्र सरकार को जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो (Video) शेयर कर लिखा-रिस्क लेकर स्कूल जा रही छात्राएं। इनके लिए सुरक्षित रास्ता तैयार कराएं। उफानती नदी को पैदल पार कर बच्चों का स्कूल आना जाना बेहद खौफनाक है।
जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रही छात्राए
प्रियंका गांधी ने अपने अकाउंट पर स्कूल की छात्राओं का वीडियो अपलोड किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने मप्र सरकार को अपने दायित्व (responsibility) सही से करने की सलाह दी है। इसके साथ उन्होंने लिखा -हरदा का ये दृश्य दिल दहलाने वाला है। हरदा,मध्यप्रदेश की ये छात्राएं अपनी जान को खतरे में डालकर पढ़ाई करने के लिए स्कूल जा रही हैं। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनकी शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को इन बच्चों के लिए सुरक्षित रास्ता तैयार कराना चाहिए।
गांव से बाहर जाने के लिए ये एकमात्र रास्ता
वहीं यहां के ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन यहां से लगभग 200 बच्चे अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर गंजाल नदी को पार करते हैं। उनके पास इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है। 26 जुलाई (मंगलवार) शाम को भी टेमरुबहार (Temrubahar) से राजाबरारी (Rajabari)और बोरी क्षेत्र में बच्चे अपनी जान जाखिम में डालकर उफनती नदी पार करके स्कूल जाते नजर आए। छोटे बच्चों को उनके माता-पिता अपने कंधों पर ले जा रहे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां बने रपटे पर रेलिंग भी नहीं है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है।
प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पुल बनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) को आवेदन दिया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। वहीं इस मामले में डीएफओ अंकित पांडे (DFO Ankit Pandey) ने बताया कि यहां पर वन विभाग ने रपटा बनाया है। यहां पर पुल तैयार किए जाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की जाएगी। वन विभाग के पास यहां पुल बनाने के लिए बजट नहीं है।