सागर में प्रोजेक्ट ऑफिसर और पति ने मिड डे मील के बिल में 50% कमीशन मांगा, पकड़ाए

author-image
एडिट
New Update
सागर में प्रोजेक्ट ऑफिसर और पति ने मिड डे मील के बिल में 50% कमीशन मांगा, पकड़ाए

सागर. लोकायुक्त पुलिस ने परियोजना अधिकारी और उसके पति को 25 हजार रुपए की घूस के साथ गिरफ्तार किया है। परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को भोजन प्रदाय करने वाले स्व सहायता समूह के बिलों का भुगतान के बदले में कमीशन मांग रहीं थी। सिकंदर खान की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। 



यह है पूरा मामला: सिकंदर खान सागर जिले के मालथौन स्थित ग्राम बरोदिया का रहने वाला है। महिला एवं बाल विकास विभाग मालथौन कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर कंप्यूटर ऑपरेटर है। उसकी मां एक स्वसहायता समूह का संचालन करती है, जो स्कूल में बच्चों के मिड-डे मील की सप्लाई भी करता है, जिसके बिल महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे ही पास करती हैं। उसने शिकायत में बताया कि बिल पास कराने के बदले पचास फीसदी कमीशन की मांग की जाती है। बिल करीब 70 हजार रुपए बना था, जिसमें ऋचा दुबे 35 हजार रुपए मांग रही थीं।



जाल बिछाकर किया गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और फरियादी को रुपए लेकर परियोजना अधिकारी के पास भेजा। उन्होंने 25 हजार होने की बात कही तो परियोजना अधिकारी ने अभी उतनी राशि देने को कहा और पास में ही बैठे अपने पति संदीप दुबे को राशि दिलवा दी। जैसे ही संदीप ने रकम ली। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दुबे दंपत्ति को रिश्वत की राशि के साथ दफ्तर में गिरफ्तार कर लिया। 


सागर Sagar रिश्वत Self Help Group स्वसहायता समूह Women and Child Development Department महिला एवं बाल विकास विभाग लोकायुक्त पुलिस Bribery Lokayukta Police Richa Dubey ऋचा दुबे