बुरहानपुर. मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर चलाए गए उमा भारती के अभियान ने जोर पकड़ लिया है। कई जगहों पर शराब दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। बुरहानपुर के लालबाग रोड, वृंदावन कॉलोनी और कलेक्टर कार्यालय रोड पर रहवासी कॉलोनी के पास शराब की दो नई दुकान खोली गई हैं। दुकानों को हटाने के लिए रहवासियों ने प्रदर्शन किया और लालबाग थाने को घेर लिया। पुलिस की समझाइश के बाद रहवासी शांत हुए।
क्यों हो रहा विरोध
नई आबकारी नीति के तहत जिले में कई जगहों पर शराब की नई दुकानें खोली जा रही हैं। लेकिन ये दो दुकानें रहवासी क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल और मंदिर के नजदीक हैं। इसलिए रहवासी इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक शराब की दुकान स्कूल, अस्पताल, रहवासी क्षेत्र और धार्मिक स्थलों के नजदीक नहीं होनी चाहिए। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर शराब की दुकानों को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।