बुरहानपुर में दो नई शराब दुकानों का विरोध, रहवासियों ने लालबाग थाने को घेरा

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
बुरहानपुर में दो नई शराब दुकानों का विरोध, रहवासियों ने लालबाग थाने को घेरा

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर चलाए गए उमा भारती के अभियान ने जोर पकड़ लिया है। कई जगहों पर शराब दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। बुरहानपुर के लालबाग रोड, वृंदावन कॉलोनी और कलेक्टर कार्यालय रोड पर रहवासी कॉलोनी के पास शराब की दो नई दुकान खोली गई हैं। दुकानों को हटाने के लिए रहवासियों ने प्रदर्शन किया और लालबाग थाने को घेर लिया। पुलिस की समझाइश के बाद रहवासी शांत हुए।



क्यों हो रहा विरोध



नई आबकारी नीति के तहत जिले में कई जगहों पर शराब की नई दुकानें खोली जा रही हैं। लेकिन ये दो दुकानें रहवासी क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल और मंदिर के नजदीक हैं। इसलिए रहवासी इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक शराब की दुकान स्कूल, अस्पताल, रहवासी क्षेत्र और धार्मिक स्थलों के नजदीक नहीं होनी चाहिए। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर शराब की दुकानों को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 


MP News MP protest मध्यप्रदेश की खबरें burhanpur बुरहानपुर विरोध new liquor shop Lalbagh police station नई शराब दुकान लालबाग पुलिस स्टेशन