New Update
/sootr/media/post_banners/9e64cc2ccb2c4d7162d6b5bad7593c3e00a979298892a5208ad4a1f83022f1cf.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बड़वानी. जिले की सेंधवा(Sendhwa) जनपद पंचायत में सरपंचों का जोरदार हंगामा देखने को मिला। घटना 5 जनवरी की है। मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत पंचायतों को बर्तन बांटने के लिए दिए जाते हैं। सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत(Gyarsilal Rawat) ने बर्तनों को लेकर सरपंचों पर जांच बैठाई। जिसके बाद सरपंचों का गुस्सा फुट गया। जांच के खिलाफ सरपंचों ने जनपद पंचायत में जम कर हंगामा काटा।(sendhwa sarpanch protest against MLA)
क्या है पूरा मामला: दअरसल मुख्यमंत्री मदद योजना(Mukhyamantri madad yojna) के तहत हर पंचायत को बर्तन बांटने के लिए दिए जाते हैं। सेंधवा जनपद पंचायत में भी सरपंचों को बर्तन बांटने के लिए दिए गए थे। सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत ने बर्तनों को लेकर सेंधवा जनपद पंचायत के सरपंचों पर जांच बैठाई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सरपंचों के खिलाफ वसूली के निर्देश दे दिए हैं।
विरोध में जनपद पंचायत के सामने रखे बर्तन: विधायक के फैसले से नाराज सरपंच ट्रेक्टर पर बर्तनों को लादकर सेंधवा जनपद पंचायत ले आए। यहां सरपंचों ने प्रशासन और विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। विरोध में सरपंच जनपद पंचायत सेंधवा के सामने बर्तनों को छोड़ कर आ गए।
जांच वापस लेने की मांग: नाराज सरपंचों की मांग है कि उनके खिलाफ जांच वापस ली जाए। साथ ही प्रशासन द्वारा लगाई गई वसूली की धारा को भी हटाया जाए।