JABALPUR: सोशल मीडिया पर प्रचार का मामला, 5 उम्मीदवार आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: सोशल मीडिया पर प्रचार का मामला, 5 उम्मीदवार आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में

Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने की कगार पर है। ऐसे में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे चुनाव प्रचार पर भी निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। शुरूआती तौर पर जिले में पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ रहे 5 उम्मीदवार आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आ चुके हैं। 





बिना जानकारी हो रहा सोशल मीडिया पर प्रचार




दरअसल उम्मीदवार सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार कर तो सकते हैं लेकिन उसके लिए इन्हें पहले निर्वाचन आयोग को जानकारी देना जरूरी होता है। जो उम्मीदवारों ने किया नहीं। नियमानुसार सोशल मीडिया पर निर्वाचन आयोग के प्रमाणीकरण के बाद उक्त सामग्री प्रकाशित की जा सकती है। इस मामले में अभी तक चुनाव आयोग की सेल ने महापौर के 1 और पार्षद पद के 4 उम्मीदवारों को चिन्हित कर लिया है।





सूक्ष्मता से जांच के बाद होगी कार्रवाई




जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी का कहना है कि सोशल मीडिया पर बिना अनुमति प्रचार के मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 


जबलपुर सोशल मीडिया Social Media Jabalpur आचार संहिता उल्लंघन जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News Campaign निर्वाचन आयोग डॉ इलैयाराजा टी code of conduct