RAIPUR: शोरूम से युवक ने उड़ाई महंगी स्पोर्ट्स बाइक, भागने से पहले पुलिस ने पकड़ा; चोर बोला- गाड़ी अच्छी लगी इसलिए चुराई

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
RAIPUR: शोरूम से युवक ने उड़ाई महंगी स्पोर्ट्स बाइक, भागने से पहले पुलिस ने पकड़ा; चोर बोला- गाड़ी अच्छी लगी इसलिए चुराई

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. शहर के एक शोरूम से बाइक उड़ाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने युवक के पास से स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) को बरामद कर लिया है।  दरअसल युवक ने कुछ दिन इस शोरूम में कार्य किया।  इसके बाद छुट्टी ली, फिर बाइक पर हाथ साफ किया था।   



ऐसे की चोरी



पुलिस के मुताबिक मामला रायपुर के लोधीपारा चौक पर स्थित आरसी मोटर शोरूम (RC Motor Showroom) का है। कुछ दिन पहले ही अनुभव कश्यप (Anubhav Kashyap) शोरूम में कार्य करने आया था। इस दौरान उसने चोरी की योजना बनाई।  फिर पढ़ाई का बहाना कर कुछ दिन की  छुट्टी ले ली। उसने मोवा ओवरब्रिज के नीचे स्थित शोरूम के गो डाउन की चाबी हासिल कर बाइक की चोरी कर भाग निकला। सतीश जैन (Satish Jain) ने शोरूम से बाइक चोरी की शिकायत की थी। 



स्पोर्ट्स बाइक पर युवक का दिल आया 



शोरूम में काम करने की वजह से अनुभव की कुछ डिटेल्स शोरूम मैनेजमेंट के पास थी, आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इसे वहीं से गिरफ्तार किया है। अनुभव ने बताया कि उसे बाइक पसंद होने के कारण चोरी की। वह शहर छोड़कर भागने की ताक में था, मगर उससे पहले ही पकड़ा गया।

 


Sports Bike Bike Showroom सतीश जैन अनुभव कश्यप आरसी मोटर शोरूम स्पोर्ट्स बाइक रायपुर बाइक शोरूम Satish Jain Raipur Anubhav Kashyap RC Motor Showroom