RATLAM. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निकाय चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) हैं। वे लगातार जिलों के दौरे कर रहे हैं और अपनी नीतियों को गिना रहे हैं। 9 जुलाई को वह रतलाम (Ratlam Municipal Corporation) पहुंचे, जहां पर उन्होंने बीजेपी (BJP) के मेयर प्रत्याशी सहित जिला की अन्य नगरीय निकाय के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि जो छोटा धंधा करते हैं, उनसे नगरीय निकाय कोई पैसा नहीं लेगी। आपको बता दें कि अभी तक छोटे दुकानदारों से 15 रुपए की पर्ची काटी जाती थी। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि जिन लोगों ने अवैध कॉलोनियों में घर बना लिए हैं, वहां भी विकास के सारे काम किए जाएंगे। यानी अवैध कॉलोनियों का भी विकास किया जाएगा।
#RATLAM: CM @ChouhanShivraj ऐलान- जो छोटा धंधा करते हैं तो उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। पहले 15 रुपए की पर्ची काटी जाती थी। जिन्होंने अवैध कॉलोनियों में घर बना लिए, वहां भी विकास के सारे काम किए जाएंगे। @MP_MyGov @JansamparkMP @anandpandey72 @harishdivekar1#ratlaamnews #mpnews pic.twitter.com/FP92Md7uRg
— TheSootr (@TheSootr) July 9, 2022
रतलाम में सीएम ने किया रोड शो
रतलाम नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया। सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप से रोड शो की शुरुआत की गई। रोड शो रानीजी के मंदिर तक पहुंचा, जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास के लिए बड़े-बड़े ऐलान किए। उन्होंने बीजेपी की नीतियों को बताते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रतलाम में घर-घर पेयजल और सीवेज सिस्टम को दुरुस्त करके नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। रतलाम में 18,000 करोड़ रुपए के उद्योग आएंगे, जिससे 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
.@BJP4MP द्वारा #Ratlam में आयोजित जनसभा। #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा https://t.co/dCqjH7jguN
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 9, 2022
रतलाम के सांसद की बिगड़ी तबीयत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में स्थानीय सांसद की तबीयत बिगड़ गई। सांसद गुमान सिंह डामोर (MP Guman Singh Damor) को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। आपको बता दें कि रोड शो के दौरान वह चक्कर खाकर बेहोश हो गए थे। रोड शो रोककर सांसद को इलाज के लिए भेजा गया। हालाकि थोड़ी देर में सांसद ठीक हो गए और सभा स्थल पर पहुंच गए।
रतलाम की आत्मीयता और ऊर्जा से अभिभूत हूं। आप सबका यही प्यार मेरे सेवा के संकल्प को सदैव देदीप्यमान रखता है।
मैं आपके इस विश्वास को कभी खण्डित नहीं होने दूंगा। #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा#BJP4MP pic.twitter.com/TW01abmct9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2022
कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे, तब केवल पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे, उन्होंने रतलाम के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। मेरे पास रतलाम के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है :मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJP4MP #Ratlam #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा pic.twitter.com/JV9Q32Sq5E
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 9, 2022