RATLAM: जिला पंचायत अधीक्षक को महिलाओं ने ऑफिस में घुसकर पीटा, पति की सैलरी कटने से नाराज थीं, VIDEO वायरल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
RATLAM: जिला पंचायत अधीक्षक को महिलाओं ने ऑफिस में घुसकर पीटा, पति की सैलरी कटने से नाराज थीं, VIDEO वायरल

RATLAM. रतलाम जिला पंचायत (Ratlam Zila Panchayat) कार्यालय अधीक्षक (Superintendent) की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में अधीक्षक के ऑफिस में घुसकर महिलाओं ने जमकर थप्पड़ बरसाए। सफाईकर्मियों (Cleaners)  की सैलरी (Salary) काटने से नाराज उनके घरों की महिलाओं ने जिला पंचायत अधीक्षक की पिटाई की। यही नहीं, अधिकारी को पीटने के बाद महिलाएं खुद थाने भी पहुंच गईं। पूरा मामला रतलाम जिला पंचायत कार्यालय का है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। हालांकि, इस मामले में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मामले में दोनों पक्ष थाने तो गए पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।



यह है पूरा मामला



रतलाम जिला पंचायत कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां प्रभारी जिला पंचायत कार्यालय अधीक्षक के साथ कुछ महिलाओं ने हाथों से ही नहीं, बल्कि चप्पलों से भी मारपीट की है। महिलाओं का कहना है कि दफ्तर द्वारा सफाईकर्मियों की सैलरी काटी गई थी। इसी को लेकर उनका विवाद जिला पंचायत अधीक्षक शाकिर हुसैन मंसूरी से हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ा कि सफाईकर्मी के साथ आईं दो महिलाओं ने चप्पल उतारकर अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। 



पुलिस ने नहीं की कार्रवाई



हालांकि इस मामले में कोई भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिला पंचायत कार्यालय अधीक्षक शाकिर हुसैन मंसूरी के साथ मारपीट के बाद दोनों महिलाएं सफाईकर्मी को लेकर स्टेशन रोड पुलिस थाने भी पहुंच गईं। फिलहाल मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है। 


Ratlam रतलाम Viral Video वायरल वीडियो Social Media सोशल मीडिया जिला पंचायत superintendent Salary सैलरी Zila Panchayat Safai Karamcharis अधीक्षक सफाईकर्मियों