आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम नगर निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ है। नगर निगम के सभापति के रूप में अब तक पुरुष ही काबिज रहे हैं। लेकिन पहली बार सभापति के रूप में एक महिला ने चुनाव जीता है। तीसरी बार पार्षद बनीं बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद मनीषा शर्मा के नाम पर संगठन ने बीती रात मुहर लगाकर रास्ता साफ कर दिया था। 10 अगस्त को निगम सम्मेलन के दौरान हुई। वोटिंग में शर्मा को 34 और कांग्रेस की तरफ से खड़ी हुई। भावना पेमाल को महज 16 वोट मिले। इस तरह निगम मनीषा शर्मा निगम सभापति चुन लीं गईं
बीजेपी ने कब्जा किया
बीजेपी की तरफ से निगम सभापति के लिए दो दावेदार थे। पहली बार पार्षद बने दिलीप गांधी और तीसरी बार पार्षद बनीं मनीषा मनोज शर्मा। तीसरा नाम भगतसिंह भदौरिया का चला था लेकिन बाद में संगठन से ना होने के बाद उनका नाम वापस हो गया। बचे दो नामों के बीच सहमति बनाने के लिए 9 अगस्त को चुनाव के लिए आए संगठन के पदाधिकारी ने एक नाम तय कर दिया सुबह तक नाम गोपनीय रखा गया। लेकिन निगम का सम्मेलन शुरू होने से पहले नाम सार्वजनिक हो गया।
नामली नगर परिषद पर निर्दलीयों का कब्जा
रतलाम जिले की चार नगर पंचायतों और एक नगर निगम अध्यक्ष पद के लिए 10 अगस्त को मतदान हुआ। पार्षदों की संख्याबल के आधार पर कहीं बीजेपी ने बाजी मारी तो कहीं क्रॉस वोटिंग से बीजेपी ने दम दिखाया। जिले की तीन नगर पंचायतों में बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं। नामली नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में निर्दलीयों को जीत मिली है। यहां निर्दलीय अनिता रजनीश परिहार अध्यक्ष और पूजा श्रीनाथ योगी उपाध्यक्ष चुनीं गईं हैं। अनिता परिहार ने बीजेपी की चन्दा नरेंद्र सोनावा को 2 मतों से हराया। परिणाम की घोषणा होते ही बीजेपी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बेहोश हो गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।