/sootr/media/post_banners/46c17e600a68a0888e87d82c467f9a08076df6129f1bdfa8d340a511484f8bbc.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिले के पिपलोदा (Piploda) तहसील के एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो में एक टीचर छात्राओं को बेरहमी से पीट रहा है। ये वीडियो ग्राम मामटखेड़ा (Mamtkheda) के शासकीय प्राथमिक कन्या शाला (Government Primary Girls School) का है। टीचर छात्राओं को बारी-बारी से अक्षर चार्ट के पास बुलाता हैं और फिर अक्षर पहचान नहीं करने पर उन्हें बुरी तरह से पीटता है।छात्राओं की उम्र 8 से 9 साल है।
हे शिक्षक! इतने बेरहम ना बनिए
RATLAM: प्राइमरी स्कूल की छात्राओं को टीचर ने बेरहमी से पीटा, गिनती नहीं बोल पाईं तो जड़े तमाचे। @schooledump @ChouhanShivraj @EduMinOfIndia pic.twitter.com/uSyEQtQqJG
— TheSootr (@TheSootr) July 30, 2022
आरोपी शिक्षक ने ये कहा
वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने छिपकर बनाया है। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जानकारी के अनुसार ये वीडियो दो-तीन दिन पुराना है। जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति (SDM Himanshu Prajapati) ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी, जिसके बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा। इधर, टीचर का कहना है कि मैंने सोच-समझकर या किसी बदले की भावना से मारपीट नहीं की।
विभागीय अधिकारी जांच कर रहे
पिपलोदा के बीईओ शक्ति सिंह परिहार (BEO Shakti Singh Parihar) और बीआरसी विनोद शर्मा (BRC Vinod Sharma) द्वारा मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि पिटाई कर रहे टीचर जेके मोगरा हैं, जो जावरा के समीप मामटखेड़ा शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। वहीं पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि पढ़ाई नहीं करने पर डराना ठीक है लेकिन इस तरह मारपीट करना गलत है। हम भी इसकी शिकायत करेंगे।