आमीन हुसैन, RATLAM.रतलाम के मेडिकल कॉलेज (Medical College) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो में कुछ जूनियर्स छात्र (Juniors Student) लाइन से खड़े हैं और सीनियर्स (Seniors Students) उन पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। अब मामले के खुलासे के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए कॉलेज की अनुशासन समिति (Disciplinary Committee) को इसकी जांच सौंपी है। मीडिया के अनुसार हॉस्टल के वार्डन को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वह सीनियर छात्रों को समझाने पहुंचे लेकिन सीनियर छात्रों ने वार्डन के साथ भी बदतमीजी की।
रैगिंग के नाम पर गुंडागर्दी
RATLAM:सरकारी #मेडिकल_कॉलेज से #रैगिंग का मामला सामने आया। #हॉस्टल में जूनियर्स को कतार में खड़ा कर सीनियर्स ने थप्पड़ मारे। वार्डन #अनुराग_जैन से भी बदतमीजी हुई। उन पर शराब की बोतलें फेंकी। @GmcRatlam @RatlamCollector @DIG_RATLAM_MP #Ratlaam #mpnews pic.twitter.com/zdUvS9Y1ML
— TheSootr (@TheSootr) July 30, 2022
छात्रों ने वार्डन पर किया हमला
रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट ने वीडियो पर खुद ही संज्ञान लेते हुए अनुशासन समिति को जांच के लिए कहा है। समिति ने 6-7 छात्रों को दोषी पाया है। समिति ने दोषी सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की बात कही है। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में चल रही रैगिंग की सूचना पर जब वार्डन डॉ. अनुराग जैन (Dr. Anurag Jain) वहां पहुंचे तो उनके ऊपर कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंक कर हमला किया, जिसमें वे बाल-बाल बचे। रैगिंग से जुड़ी इस पूरी घटना का वीडियो एक छात्र के द्वारा छुपकर बनाया गया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।
कॉलेज प्रबंधन ने ये कहा
मेडिकल कॉलेज के डिसिप्लिन कमेटी के सदस्य डॉक्टर जगदीश हंडेकरी ने बताया कि 28 जुलाई की रात में 2020 बैच के सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैकिंग ली। इस मामले में हमें दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन के मेल पर एक शिकायती मेल भी मिला है। सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी। पहले भी इस तरह के मामलों में एक्शन लिया गया है। दोषी छात्रों के अभिभावकों को भी इस विषय की जानकारी दी जाएगी।
पहले भी रैगिंग होती रही है
रतलाम के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से जुड़ा यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आई थी, जिसके बाद कुछ छात्रों को 7 दिन के लिए निलंबित किया गया था। इसके बाद भी यहां के हालात अब तक नहीं सुधरे है और फिर से इस तरह का मामला सामने आया है।