Narmadapuram. फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन टूर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची। उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना में जंगल सफारी की। 5 दिनों तक अभिनेत्री रवीना ने बेटी के साथ सतपुड़ा की वादियों में समय बिताया और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लिया। मंगलवार को उन्होंने सफारी घूमने के बाद कहा कि 'सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों में से बहुत खूबसूरत है। यहां जंगल ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है'।
जंगली जानवर देख खुश हुईं रवीना
रवीना टंडन ने सफारी भ्रमण के दौरान बाघ, भालू, बायसन, सांभर, भेंड़की आदि वन्य प्राणियों को भी देखा। उन्होंने उत्साहित होकर खुली जीप से सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'यह नेचुरल परिवेश का जंगल है, जहां बाघ को देखना बहुत आनंद देता है'. अभिनेत्री रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ महाराष्ट्र के तडोबा टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी का मजा लेने के लिए आईं थीं। सोमवार, मंगलवार को भ्रमण के बाद उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर कई अच्छी बातें कहीं।
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)
रवीना ने शेयर किया मस्ती का वीडियो
इस दौरान फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 30 सेकंड का वीडियो शेयर किया। जिसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभ्यारण्य में सफारी के दौरान बनाया गया है।
कई फिल्मी कलाकारों को भाया सतपुड़ा
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन से पहले अभिनेत्री कंगना राणावत, अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई फिल्मी कलाकार सतपुडा टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद ले चुके हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रणदीप हुड्डा यहां बिताए समय को लेकर पोस्ट डालते रहते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को लेकर कमेंट करते हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना, बोरी रेंज के अलावा मढ़ई सहित पचमढ़ी क्षेत्र में बाघ-तेंदुआ लगातार देखे जा रहे हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फेलोज ने बताया कि बाघों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, लगातार बाघ दिख रहे हैं।