उज्जैन में व्यापारी की पॉकेट में रखा मोबाइल फटा, जानें इसकी वजह

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
उज्जैन में व्यापारी की पॉकेट में रखा मोबाइल फटा, जानें इसकी वजह

UJJAIN. उज्जैन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां फुटवियर व्यापारी की जेब में रखा मोबाइल गर्म होने से फट गया। धमाके के बाद आग लगने से व्यापारी की जींस और पैर भी जल गया। साथ ही आग बुझाने की कोशिश में व्यापारी का एक हाथ भी हल्का सा झुलस गया। जो मोबाइल फटा, वो रेडमी कंपनी का बताया जा रहा है।





यह है पूरी घटना



ये हादसा शहर के निजातपुरा इलाके में गंगा फुटवियर के नाम से जूते-चप्पल की शॉप चलाने वाले निर्मल पमनानी के साथ हुआ। वह शनिवार दोपहर को दुकान पर बैठे थे, तभी जींस में रखा मोबाइल गर्म होकर फट गया। इससे उनकी जींस में आग लग गई। तभी पास में बैठे निर्मल के दोस्त ने आग बुझाई और जींस फाड़कर जलता हुआ मोबाइल निकाला। इसके बाद व्यापारी को अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि फोन में धमाके का यह पहला केस नहीं है। ज्यादातर केसेज में मोबाइल फोन फटने की वजह बैटरी होती है।





अकसर क्यों फट जाती है बैटरी ?



फोन के गिरने या दूसरी वजहों से बैटरी डैमेज हो जाती है। बैटरी कई सारे सेल्स को जोड़कर बनी होती है। पुराना होने पर सेल्स के बीच की लेयर टूट जाती है और बैटरी फूल जाती है। इससे शॉर्ट-सर्किट होकर बैटरी में ब्लास्ट का डर बना रहता है। बैटरी का गर्म होना भी ब्लास्ट की एक वजह है। बैटरी ज्यादा गर्म है तो समझ लीजिए कि इसके फटने का खतरा बहुत ज्यादा है। बैटरी के टेम्प्रेचर बढ़ने को थर्मल रनअवे कहा जाता है।

 


redmi mobile blast मोबाइल फटने से कारोबारी झुलसा उज्जैन मोबाइल ब्लास्ट की खबर उज्जैन में मोबाइल ब्लास्ट उज्जैन में मोबाइल विस्फोट ujjain mobile blast news ujjain news hindi mobile explosion in Ujjain mobile blast Madhya Pradesh News in Hindi Mp news in hindi