REWA: सड़क पर उतरे सैकड़ों ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोग, थाने का किया घेराव, पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने कहे थे अपशब्द

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA: सड़क पर उतरे सैकड़ों ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोग, थाने का किया घेराव, पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने कहे थे अपशब्द

अविनाश तिवारी, REWA. जिले के सेमरिया विधानसभा (Semaria Assembly) स्थित वार्ड क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य (District Panchayat Member) के चुनाव में हार (lost in the election) का सामना करने वाली प्रत्याशी रेखा पटेल (Rekha Patel) के पति के खिलाफ सैकड़ों ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज (Brahmin Samaj AND Kshatriya Samaj) के लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों द्वारा पहले बीजेपी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया। बाद में शहर के सिविल लाइन थाने का घेराव किया गया। दोनों समाज के लोगों की मांग थी कि जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति और बीजेपी के पदाधिकारी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। 





बीजेपी नेता ने फेसबुक पर दीं थीं गाली





हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three Tier Panchayat Election) को लेकर कई क्षेत्रों में विवाद की स्थितियां निर्मित हुई। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से, जहां पर वार्ड क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी बनी रेखा पटेल के चुनाव हारने के बाद उनके पति सत्येंद्र पटेल गुड्डा (Satyendra Patel Gudda) के द्वारा क्षत्रिय और ब्राम्हण समाज को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जमकर गाली-गलौज की गई। 





लोगों ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव





प्रत्याशी पति के इस कृत्य से नाराज ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर आज सैकड़ों ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोगों ने शहर के सिविल लाइन थाने का घेराव किया और प्रत्याशी पति सत्येंद्र पटेल उर्फ गुड्डा की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि 24 घंटे के भीतर अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो शहर में चक्का जाम किया जाएगा।





थाना प्रभारी ने कहा जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई





वहीं मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा का कहना है कि थाने पहुंचकर कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति जताई गई है कि सोशल मीडिया में किसी गुड्डा पटेल का फेसबुक में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके द्वारा  विशेष समाज को लेकर अप्तिजनक टिप्पणी की गई थी। थाने पहुंचे लोगो का आवेदन ले लिया गया है। आवेदन के आधार पर तथ्यों की जांच की जाएगी। वायरल वीडियो में सीडी की मांग के गई है। सीडी में प्राप्त वीडियो की जांच की जाएगी और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अगर सत्यता पाई जाती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



 



रेखा पटेल चुनाव में हार सेमरिया विधानसभा Rewa Satyendra Patel Gudda Kshatriya Samaj Election Defeat Brahmin Samaj Rekha Patel त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रीवा Semaria Assembly District Panchayat member Three Tier Panchayat Election जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र पटेल गुड्डा ब्राह्मण समाज क्षत्रिय समाज