REWA : स्कूल की किचन में मिली अधेड़ की लाश, ग्रामीमों के साथ छात्रों में मचा हड़कंप; पुलिस मामले की कर रही जांच

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA : स्कूल की किचन में मिली अधेड़ की लाश, ग्रामीमों के साथ छात्रों में मचा हड़कंप; पुलिस मामले की कर रही जांच

अविनाश तिवारी, REWA. रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना (Baikunthpur Police Station) क्षेत्र में 8 अगस्त को शासकीय प्राथमिक स्कूल (Government Primary School) की किचन के अंदर एक अधेड़ की लाश (Corpse) मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एफएसएल टीम (FSL Team) के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मिली हुई लाश को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



गांव में मचा हड़कंप



रीवा में एक सरकारी स्कूल में बनी किचन के भीतर 55 साल के व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के शरीर व सिर पर चोंट के निशान हैं और शरीर से कपड़े भी गायब मिले है। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है और आशंका जताई जा रही है कि स्कूल परिसर में ही हत्या के बाद लाश को छिपा दिया गया। घटना की जानकारी सुबह स्कूल के खुलने पर हुई, जहां स्कूल के प्यून ने ताला खोलते ही किचन के अंदर लाश पड़ी हुई देखी। घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण करने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया जिसके बाद अब मामले पर जांच की जा रही है।



लाश की हुई पहचान



दरअसल मामला शासकीय प्राथमिक पाठशाला बैकुंठपुर का है, जहां आज सुबह स्कूल परिसर में बनी किचन के अंदर 50 वर्षीय व्यक्ति की अर्धनग्न हालत में लाश देखी गई है। मृतक की पहचान शशि वर्मा (Shashi Verma) नामक व्यक्ति के रूप में की गई है, जो कृषि उपज मंडी में वाहन चालक का काम करता था। स्कूल बंद होने के बाद आज सोमवार को जब स्कूल खोलने के लिए प्यून ने ताला खोला तो उसने किचन में लाश पड़ी देखी। स्कूल के भीतर लाश मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या किसने और किस इरादे से की है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।


एफएसएल टीम शासकीय प्राथमिक स्कूल बैकुंठपुर थाना Shashi Verma FSL Team Government Primary School Baikunthpur Police Station लाश रीवा Rewa corpse शशि वर्मा