/sootr/media/post_banners/b9868b03c741ae2b6f6542c9753f28c08f9f2329d1ab81024a1673abfb6f5357.jpeg)
Jabalpur. गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और आरक्षित टिकट के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट होने के चलते दलाल सक्रिय हो जाते हैं। अवैध रूप से आरक्षित टिकट बनाने के एक अड्डे पर आरपीएफ की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके से डेढ़ लाख रुपए कीमत की 127 अवैध ई-रेल टिकट बरामद की हैं।
ऑपरेशन उपलब्ध के तहत कार्रवाई
पश्चिम मध्य रेलव स्थिति आरपीएफ कार्यालय की ओर से ऑपरेशन उपलब्ध चलाया जा रहा है। जिसके तहत ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर निगाह रखी जा रही थी। कटनी के ब्यौहारी में यह अड्डा संचालित होने की खबर पर न्यू कटनी जंक्शन की पोस्ट को जांच के लिए निर्देश दिए गए थे। जांच में दुकान संचालक प्रशांत गुप्ता के कब्जे से ये 127 ई-टिकट बरामद हुईं।
4 आईडी से बनवाए थे 125 टिकट
जांच में पाया गया कि दुकान संचालक रेलवे के अधिकृत एजेंट की अनुमति के बिना पर्सनल यूजर आईडी और एजेंट आईडी से ई-टिकट बुक कर रहा था। उसने 4 आईडी से 125 टिकट बनाए थे। आरपीएफ ने मौके से सीपीयू जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।