ग्वालियर. RSS चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat Gwalior) 26 नवंबर की देर रात ग्वालियर पहुंचे। यहां संघ के मध्यभारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे दिन भागवत इसमें शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी शाम 7:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।
28 तक रहेंगे भागवत
जानकारी के मुताबिक, RSS चीफ 28 नवंबर तक ग्वालियर में रहेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात बल ने सभी जगहों का मुआयना कर लिया है। सुरक्षा की रणनीति भी तय है। इस शिविर में अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी और अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश भी होंगे। शिविर के लिए केदारधाम परिसर को भारतीय संस्कृति के मुताबिक सजाया गया है। यहां पर जगह-जगह रंगोलियां, दूधिया रोशनी, स्वागत द्वार, बौधिक कक्ष जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।
31 जिलों के घोष वादक शिविर में शामिल होंगे
मध्य भारत प्रांत के 31 जिलों के 550 से अधिक घोष वादक इस शिविर में शामिल हुए हैं। भागवत यहां घोष वादकों को संबोधित भी करेंगे। वहीं, शिवराज ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वदेश के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube