INDORE: कांग्रेस की मैदानी मेहनत देख संघ का संगठन को फरमान, बंद कमरों से बाहर निकलकर संभालें मैदान

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
INDORE: कांग्रेस की मैदानी मेहनत देख संघ का संगठन को फरमान, बंद कमरों से बाहर निकलकर संभालें मैदान

Indore. बंद कमरों में बैठकें छोड़कर अब मैदान पकड़ो, जहां जिनका नेटवर्क है, वह लोगों से मिलें और मतदान के लिए कहें। यह निर्देश संघ से लेकर भाजपा के पार्टी संगठन ने नीचे स्तर पर जारी किए हैं। दरअसल मैदानी जनसंपर्क में इस बार वह तेजी पूरे प्रचार के दौरान भाजपा की नदारद रही जिसके लिए वह जानी जाती है। वहीं कांग्रेस का उम्मीदवार पहले से ही घोषित था, ऐसे में प्रत्याशी संजय शुक्ला ने पूर नगर निगम सीमा के सभी 85 वार्डों में पूरा जनसंपर्क कर लिया है और फिर दूसरी बार के लिए रोड शो करने जा रहे हैं। अब पार्टी ने सभी वरिष्ठ नेताओं सुमित्रा महाजन, कृष्ण मुरारी मोघे, गोपी नेमा, जयपाल सिंह चावडा आदि को कहा है कि वह अधिक से अधिक सड़कों पर उतरें। अभी तक भाजपा की ओर से सबसे ज्यादा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ही रोड शो करते नजर आए हैं।  माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार रात को इंदौर आ रहे हैं औऱ् वह सोमवार को दिन भर सभी विधानसभाओं को कवर करते हुए रोड शो करेंगे, सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन भी है। संघ में विभाग के सह प्रचार प्रमुख ने द सूत्र से बात करते हुए बताया कि संघ ने सभी को निर्देश दे दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में घऱ्-घर जाकर लोगों से मतदान के लिए कहें, हम किसी पार्टी, प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए मतदान जरूरी है, इसलिए मतदान से अंतिम तीन दिन में हमने सभी को कहा है कि वह मैदान में जाकर सभी से मतदान के लिए अपील करें, मतदान क्यों जरूरी है, उन्हें यह बात बताए। ताकि बाद में मनमाफिक महापौर, प्रतिनिधि के नहीं जीतने पर यह नहीं हो कि हम मतदान कर देते। 





कम मतदान की चिंता 





भाजपा को एक आशंका कम वोटिंग की सता रही है। बारिश का सीजन है औऱ मतदान वाले दिन भी मौसम विभाग ने बारिश की बात कही है। ऐसे में बुद्धिजीवी, सीनियर सिटीजन जैसे वर्ग वोटिंग से दूर नहीं रहें, यह जरूरी है कि उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।ल



 



Indore NMC election news Indore NMC election BJP Party Organization Indore News RSS इंदौर नगर निगम चुनाव संघ का नेताओं को निर्देश नगर चुनाव में संघ सक्रिय संघ का फरमान निगम चुनाव 2022 Instructions to BJP worker