सतना. मध्यप्रदेश के चित्रकूट में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। पांच दिन के इस शिविर में कई अहम फैसले लिए गए हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिमों को संघ से जोड़ने पर जोर दिया है। बैठक में फैसला हुआ है कि अब संघ देश भर में मुस्लिम बस्तियों में भी शाखाएं शुरू करेगा। इसके साथ ही संघ हिन्दुओं के अलावा मुस्लिमों को भी जोड़ने का प्रयास करेगा।
संघ IT सेल स्थापित करेगा
बैठक में सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए संघ आईटी सेल की टीम की स्थापित करेगा। इस सेल को आईआईटी पासआउट लीड करेंगे। संघ के स्वयसेवकों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कई दायित्वों में बदलाव
भैयाजी जोशी अब संघ की ओर से विश्व हिंदू परिषद के संपर्क अधिकारी होंगे। इसके साथ ही क्षेत्र प्रचारक प्रदीप जोशी को अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।