भोपाल. EOW भोपाल इकाई द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश के सीहोर में आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ यानी इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) ने सीहोर में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क केबी वर्मा के यहां छापा मारा है। वर्मा की पोस्टिंग इस समय बैतूल में है। सूत्रों का कहना है कि वर्मा के घर 45 लाख रुपये नगद मिले हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं।
CMHO का घर।
करोड़ों की संपत्ति मिली : प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा बैतूल से पहले सीहोर में ही स्टोरकीपर थे। शहर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट में उनका घर है, जहां EoW ने छापा मारा है। छापेमार कार्रवाई क्यों की गई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। स्टोर इंचार्ज के घर से 45 लाख नगदी के साथ 9 लाख के गहने मिले हैं।
कार्रवाई जारी है : सूत्रों का कहना है कि वर्मा के यहां से नगद और आभूषणों के साथ-साथ करोड़ों रुपए की जीवन बीमा निगम की पॉलिसी भी मिली है। EoW ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। घर का मुख्य दरवाजा बंद है। अंदर ही कार्रवाई चल रही है। सूत्रों का कहना है कि करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति मिल सकती है।