/sootr/media/post_banners/03b18b6625f6051dc1f6182598dd172633efbb64800d8a067b264aa11276008b.png)
भिंड. दीपावली का त्योहार आते ही सक्रिय हुए दूध और दूध से बने पदार्थों में मिलावट करने वाले माफियाओं के खिलाफ भिंड पुलिस (Bhind Police) और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 25 अक्टूबर को पुलिस प्रशासन ने यहां चार नकली मावा फैक्ट्री (Mawa Factory) पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 500 किलो से अधिक मावा और घातक केमिकल जब्त किया है। फूड विभाग (Food Department) की टीम ने बरामद माल के सैंपल जांच के लिए भोपाल (Bhopal) लेब भिजवा दिए हैं। दरअसल, गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतापपुरा गांव (Pratappura Mawa Factory) में बड़े पैमाने पर नकली मावा बनाई जा रही है।
कार्रवाई में यह सामान बरामद
पुलिस, प्रशासन और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में बिक्रम सिंह नरवरिया, जयराम सिंह नरवरिया, महेंद्र सिंह, महेश सिंह, बन्ना सिंह की दूध डेयरी और मावा फैक्ट्री से पांच कुंटल तैयार नकली मावा, 7 बोरी नकली मावा बनाने का दूध पाउडर, घी, रिफाईंड ऑयल और घातक केमिकल हाइड्रोजन पेरोक्साइड बरामद हुआ है।
ग्वालियर-चंबल नकली दूध का कारोबार
ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) अंचल के भिंड, मुरैना (Morena) में मिलावट माफिया सक्रिय है। तीन दिन पहले ग्वालियर पुलिस ने भिंड से ग्वालियर पहुंचा 660 किलो मावा जब्त किया था। जबकि कल लहार एसडीओपी ने दबोह इलाके से बस की सीटों के नीचे छिपा कर उत्तरप्रदेश के झांसी भेजा जा रहा दो हजार किलो मावा बरामद किया था।