गोल्डन केमिकल पर छापा: बिना लाइसेंस के बेचा जा रहा था एसिड और अन्य केमिकल

author-image
एडिट
New Update
गोल्डन केमिकल पर छापा: बिना लाइसेंस के बेचा जा रहा था एसिड और अन्य केमिकल

उज्जैन. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिला प्रशासन ने 24 दिसंबर को शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है। जिला प्रशासन (District Administration) को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि बगैर लायसेंस (License) के एसिड एवं केमिकक फेक्ट्री (Acid and Chemical Factory) संचालित हो रहीं हैं। प्रशासन की टीम ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान बिना लाइसेंस के सोडियम हाइपो क्लोराइट, हाइड्रो क्लोरिक एसिड, जिंक फासफेट बेचते पाया गया। गोदाम से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोराइट एसिड और अन्य लिक्विड को जब्त किया गया है।

ड्रग विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

उज्जैन के ढाबा रोड स्थित गोल्डन केमिकल पर आज जिला प्रशासन और ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारा कार्यवाई को अंजाम दिया है। इस के साथ मक्सी रोड उद्योग पूरी स्थित गोदाम और कोयला फाटक स्थित दुकान पर भी छापा मार कार्यवाई की गई। ड्रग विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन ने तीनों ठिकानों पर छापा मारा। प्रशासन को बिना लाइसेंस के केमिकल बेचने की शिकायत लगातार मिली थी। 

गोदाम और दुकानों को सील किया

इस पूरे मामले में फैक्ट्री संचालक का कहना है कि हमारे द्वारा लाइसेंस को लेकर प्रशासन को आवेदन दिया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से हमारा लाइसेंस नहीं बन पाया है। लेकिन प्रशासन लाइसेंस के नाम पर ही हम पर कार्रवाई कर रहा है। फिलहाल एसिड और अन्य लिक्विड को जब्त कर गोदाम और दुकानों को सील कर दिया गया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh District Administration उज्जैन Acid and Chemical Factory license