सतना. रैगांव विधानसभा में एक भूमिपूजन के कार्यक्रम में शिला पट्टिकाओं में माननीयों का प्रोटोकॉल टूटने पर कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा भड़क गईं। उन्होंने सतना सांसद गणेश सिंह को आड़े हाथों लिया। कल्पना वर्मा ने कहा कि ये कार्यक्रम सरकारी है। निर्वाचित होने के बाद प्रतिनिधि जनता का हो जाता है, न कि किसी पार्टी का। भाषण देने के बाद कांग्रेस विधायक वर्मा मंच पर बैठने की जगह नीचे उतर गईं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मौजूद तहसील स्तर के एक अधिकारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था लेकिन वे नहीं रुकीं।
सतना के रैगांव में भूमिपूजन के कार्यक्रम में माननीयों का प्रोटोकॉल टूटा। जमकर भड़कीं कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा। सतना सांसद गणेश सिंह को आड़े हाथों लिया। मंच पर बैठने की बजाय नीचे उतर गईं कल्पना वर्मा। अधिकारी के रोकने पर भी नहीं रुकीं।#MadhyaPradesh@BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/6oaaniyvtC
— TheSootr (@TheSootr) April 3, 2022
शिला पट्टिकाओं पर प्रोटोकॉल के मुताबिक नाम नहीं
दरअसल भूमिपूजन के कार्यक्रम में शिला पट्टिकाओं पर प्रोटोकॉल के मुताबिक क्षेत्रीय विधायक का नाम होना चाहिए था। लेकिन उनकी जगह पर शिला पट्टिका में सांसद गणेश सिंह के छोटे भाई की पत्नी और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह का नाम कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में लिखा हुआ था। रैगांव विधायक का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्ज था।
बीजेपी के झंडों को लेकर भी नाराजगी
रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने सरकारी कार्यक्रम में लगे बीजेपी के झंडों को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने महंगाई को लेकर भी बीजेपी सासंद गणेश सिंह को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही नल जल योजना के बारे में कहा कि ये योजना अब तक अधूरी है।