रेलवे टीटीई निकला तस्कर, MP के रतलाम में 30 हजार की अफीम के साथ गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
रेलवे टीटीई निकला तस्कर, MP के रतलाम में 30 हजार की अफीम के साथ गिरफ्तार

रतलाम (चंद्रशेखर सोलंकी). रेलवे जीआरपी ने अफीम तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने दोनों आरोपियों के पास से 210 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए है। हालांकि की जांच के बाद रेलवे कर्मचारियों उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें पता चला कि पकड़े गए आरोपियों में से एक रेलवे में टीटीई पद पर तैनात है।



आपोपी गिरफ्तार : जांच में पता चला कि पकड़ा गया अफीम तस्कर संदीप हरियाणा का निवासी है और रेलवे में टीटीई के पद पर तैनात है। फिलहाल वह रतलाम मंडल में पदस्थ है और कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी रहा है। जीआरपी ने रेलवे टीटीई समेत उसके साथी योगेश को रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पास पुराना माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। 



रेलवे की चिंता बड़ी : पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। जांच में पता चला है कि आरपी इससे पहले भी कई बार अफीम की तस्करी कर चुके हैं। रेलवे अधिकारी इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि रेलवे के अन्य कर्मचारी भी तो अफीम का नशा नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे कर्मचारियों को लेकर डर है कि वह किसी बड़ी लापरवाही को अंजाम ना दे दें।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Ratlam रतलाम RAILWAY तस्करी grp जीआरपी TTE Opium अफीम रेलवे smuggling टीटीई