New Update
/sootr/media/post_banners/e227b32f6cf4b2b8811626011cf6f843e7e97d0a1c99cab9b3a9965482525cdb.jpg)
MP. प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy rains) ने प्रदेश के कई हिस्सों में तबाही मचाई है.... इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal) जैसे कई इलाकों में पानी भरा हुआ है... प्रदेश में तालाब और नदियां उफान पर आ गई है जिसके बाद मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है... पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया है...इस तूफानी बारिश से जहां नदीयां उफान पर हैं, तो सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है... लबालब हुए प्रदेश के कई बांधों के गेट भी पानी निकालने के लिए खोल दिए गए है...जिनमें इंदिरा सागर बांध भी शामिल है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us