भोपाल. मध्यप्रदेश में 28 जुलाई के बाद से भरपूर पानी बरसने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बंगाल और अरब सागर की खाड़ी के सिस्टम से प्रदेश में एक-दो दिन अच्छी बारिश होगी। इसके बाद चार-पांच दिन तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और नया सिस्टम बन रहा है। इस सिस्टम से 28 जुलाई के बाद अच्छी बारिश होगी।
हवा की गति से बारिश का सिस्टम ब्रेक हुआ
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक अब तक जितने भी सिस्टम डेवलप हुए हैं। हवा की गति और दिशा के कारण ही प्रदेश में अच्छे से बरस नहीं पाए। हवा की दिशा में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही हवा की गति भी तेज है। अगर मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ तो अच्छी बारिश के लिए तरस रहा मालवा-निमाड़ भी जुलाई अंत तक जमकर भीगेगा।
MP में पिछले 24 घंटे में बारिश
नौगांव 96, नरसिंहपुर 29, उमरिया, मलाजखंड 21.6, 16.2, टीकमगढ़, 10, बैतूल 7.6, सिवनी 17.6, दमोह, 16, पचमढ़ी 12, छिंदवाड़ा, 5.8, मंडला 28, खजुराहो, 12.4, सीधी 11.4, जबलपुर 8.1, सागर, 5.8, रायसेन 4.6, रतलाम 4, इंदौर 3.9, सतना 3.8, धार 3.4, गुना 1.2, रीवा 2.4।