MP: प्रदेश में टूटकर बरसे बादल, कई हिस्सों में आया जल सैलाब; देखें वीडियो

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
MP: प्रदेश में टूटकर बरसे बादल, कई हिस्सों में आया जल सैलाब; देखें वीडियो

MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में आज जोरदार बारिश (Rain) से नदी-नाले उफान (Spate) पर हैं...एमपी के कई जिलो में  बारिश जारी है...भोपाल (Bhopal) में जगह-जगह पानी घुस गया.... तो वहीं मिसरोद थाने में पानी भर गया...तेज बारिश में खंडवा (Khandwa), अशोकनगर(Ashoknagar), सागर (Sagar), छिंदवाड़ा(Chhindwara), रायसेन (Raisen) और ग्वालियर (Gwalior) भी तर हो गए...आपको बता दें कि प्रदेश में बारिश कराने वाले तीन सिस्टम एक्टिव हैं....ओडिशा (Odisha) में कम दबाव (Pressure) का क्षेत्र बना है... दक्षिणी झारखंड में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है... अरब सागर (Arabian Sea) से भी नमी मिल रही है...इसकी वजह से अगले कुछ दिन भारी बारिश होने के आसार है...उधर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भोपाल, नर्मदापुरम समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है...