रायसेन में मजदूर की बेटी ने लौटाए 7 लाख के जेवर, दिया गया 51 हजार का पुरस्कार

author-image
एडिट
New Update
रायसेन में मजदूर की बेटी ने लौटाए 7 लाख के जेवर, दिया गया 51 हजार का पुरस्कार

रायसेन (दिनेश यादव). मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले में 6वीं क्लास की छात्रा कुमारी रीना (Kumari Reena) ने ईमानदारी (Honesty) की एक अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल, रीना को सात लाख के सोने के जेवरों (Gold Jewelery) से भरा बैग मिला था। जिसे उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में जेवरात के मालिक को देकर, उसके सही हकदार तक वापस पहुंचाने का काम किया है। छात्रा की ईमानदारी से खुश हो कर जेवरात के मालिक ने छात्रा को 51 हजार रुपये नकद और गुलदस्ते के साथ सम्मान किया।





20 फरवरी का है मामला: यह मामला रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां उदयपुरा तहसील में आने वाले ककरुआ गांव के यशपाल सिंह पटेल का स्वर्ण जेवरों से भरा हुआ बैग गिर गया था। बैग में रखे जेवरात की कीमत सात लाख रूपए की है। बैग गायब होने के बाद, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जबकि पुलिस और परिजन उस बैग को ढूंढ़ते रहे। साथ ही बैग से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दीं।





6वीं क्लास की छात्रा कुमारी रीना पु्त्री मंगल सिंह को जब यह बैग मिला, तो वह काफी देर तक वहीं खड़ी होकर बैग के मालिक का इंतजार करती रही। जब काफी देर तक बैग को लेने कोई नहीं आया, तो वह उसे लेकर अपने घर चली गई। घर पहुंचते ही उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, छात्रा के पिता मंगलसिंह बैग को लेकर उदयपुरा शहर के डॉ. मोहनलाल बडकुर के पास पहुंचे और पूरी कहानी बताई। 





जेवरात के मालिक ने दिया छात्रा को इनाम: छात्रा के पिता ने इसकी सूचना डॉ. मोहनलाल बडकुर की मदद से थाना प्रभारी उदयपुरा को दी। जिसके बाद पुलिस ने बैग मिलने की जानकारी यशपाल सिंह पटेल (बैग के मालिक) को दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने चेक किया तो बैग उन्हीं का निकला और उसमें रखे जेवरात भी पूरे थे। 





छात्रा और उसके परिजनों की ईमानदारी से खुश होकर, बैग के मालिक ने इनाम के रूप में छात्रा को नए कपड़े दिलाए और साथ ही 51 हजार रूपए की नकद राशि भी दी। वहीं थाना प्रभारी उदयपुरा प्रकाश शर्मा ने 11 सौ रुपए की नकद राशि देकर बच्ची की प्रशंसा की, और कहा कि शासन स्तर पर बच्ची को सम्मान दिलाया जाएगा। 



Madhya Pradesh मध्य प्रदेश रायसेन Raisen honesty पुरस्कार award Kumari Reena Gold Jewellery कुमारी रीना ईमानदारी सोने के जेवरों