रायसेन: मृतक के भाई ने कहा- मेरे सामने भाई को गोली मारी, ट्रेक्टर से रौंद दिया 

author-image
एडिट
New Update
रायसेन: मृतक के भाई ने कहा- मेरे सामने भाई को गोली मारी, ट्रेक्टर से रौंद दिया 

अम्बुज माहेश्वरी, रायसेन. होली की शाम को विवाद बढ़ गया था। जब आमने-सामने लड़ाई जैसी स्थिति बनी, तो ये बढ़ती चली गई। भीड़ गुस्से में थी, आग भी दिखाई दे रही थी। ऐसे में हमने गोलियां चलाई, भीड़ को ट्रेक्टर से खदेड़ा भी...ये बातें अब खमरिया में दबी जुबान से सुनाई दे रही है।



 ऐसे गई युवक की जान: रायसेन जिले के खमरिया में दो पक्षों में भीषण विवाद हुआ। विवाद में 50 से अधिक लोग घायल हुए। राजू आदिवासी नाम के युवक की जान चली गई। विवाद के दौरान एक बाइक और दो दुकानों सहित मकान में भी आगजनी की घटना हुई। गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर फिलहाल रोक है और स्थिति नियंत्रण में है। खमरिया सहित आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 20 मार्च को जन प्रतिनिधि ने खमरिया पहुंचकर स्थिति को समझा और इतने बड़े विवाद के कारण गांव के ही लोगों से जानने के प्रयास किए। गांव में सन्नाटा पसरा है और यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यहां के राजू आदिवासी की हिंसा में मौत हो गई है। राजू के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं। 



भीड़ बढ़ती जा रही थी हमने गोलियां चलाई: खमरिया में हमें मिले दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने बताया कि होली की शाम को हुए विवाद को गांव के बड़े बुजर्गो ने समझाकर खत्म करवा दिया था। लेकिन बाद में यह बात फिर बढ़ गई। आदिवासी समाज के लोग हमें गुस्से में नजर आ रहे थे और उनके साथ बड़ी संख्या में लोग थे। हमने उन्हें देखकर गोली चलाई। इसकी आवाज से बहुत सारे लोग दूर हो गए थे। यहां मौजूद एक बुजुर्ग ने बताया कि किसी ने लाइट फोड़ दी थी। अंधेरे में बड़ा हमला हो जाता। ट्रेक्टर से भीड़ को खदेड़ा था। गोली कहां चली हमें यह नहीं पता था। 



मेरे सामने भाई को गोली मार दी: मृतक राजू आदिवासी उदयपुरा में काम करता था। वो होली के दिन अपने गांव चंदपुरा आया था। शाम को घर परिवार के साथ होली खेल रहा था। जब खमरिया में झगड़े की बात उसने अपनी माँ से सुनी, तो बड़े भाई को ढूंढने वहां चला गया। राजू घटनास्थल पर अपने बड़े भाई को तलाश रहा था। यहां जब राजू ने भाई को बचाने की कोशिश की, तो उसे गोली मार दी गई। राजू के भाई रामजी ने बताया कि मेरी आंखों के सामने पहले राजू को गोली मारी, फिर ट्रेक्टर से कुचलने लगे। अगले दिन राजू के परिजनों को बताया कि उसकी मौत हो गई है। राजू की मां अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई। राजू की पत्नी और तीनों छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 16 में से 13 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक हो गई है।


रायसेन मध्यप्रेदश Muslim Society खमरिया हिंसा Madhya Pradesh आदिवासी समाज Raisen राजू आदिवासी tribal society Raju Adivasi Violence KHAMARIA मुस्लिम समाज