कलेक्टर को ललकारने वाली लड़की बनेगी कलेक्टर, JAYS के बाद सांसद तन्खा ने की मदद

author-image
एडिट
New Update
कलेक्टर को ललकारने वाली लड़की बनेगी कलेक्टर, JAYS के बाद सांसद तन्खा ने की मदद

झाबुआ. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने झाबुआ की वायरल गर्ल निर्मला चौहान की आर्थिक मदद की है। हाल ही में निर्मला का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो कलेक्टर को ललकारते हुए खुद को कलेक्टर बनाने की मांग कर रही थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद आदिवासी संगठन (जयस) ने छात्रा की यूपीएससी की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी। 




— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) March 1, 2022



जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का ट्वीट, UPSC की पढ़ाई कराएंगे विवेक तंखा: जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आनंद राय ने ट्वीट कर बताया कि राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने छात्रा की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। आनंद राय ने जयस संगठन की ओर से विवेक तंखा का आभार व्यक्त किया। इससे पहले जयस ने छात्रा का एडमिशन UPSC की तैयारी करने वाली कोचिंग में कराया था    



इस तरह देश भर छाई थी निर्मला: निर्मला झाबुआ के पीजी कॉलेज की वही स्टूडेंट है, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। मसला ये था कि छात्रा अपने सहपाठियों के साथ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन देने आई थी। धूप में घंटों इंतजार के बाद भी जब कलेक्टर साहब उनसे मिलने नहीं आए तो गुस्से से भरी छात्रा चिल्लाई थी। आपके पास वक्त नहीं है तो हमें कलेक्टर बना दो। हम सबकी मांग पूरी कर देंगे। हम आपसे भीख मांगने नहीं आए हैं। छात्रा का ये सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। 


जयस कलेक्टर Anand Rai Jays UPSC Jayas viral girl वायरल गर्ल निर्मला चौहान collecter विवेक तन्खा nirmala chouhan Vivek Tankha यूपीएससी आनंद राय