प्रीतम लोधी और बागेश्वर धाम के विवाद में कूदे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, बोले- उन्हें भारत के विभाजन का नशा चढ़ गया

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
प्रीतम लोधी और बागेश्वर धाम के विवाद में कूदे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, बोले- उन्हें भारत के विभाजन का नशा चढ़ गया

BHOPAL. प्रीतम लोधी और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच चल रहे विवाद के बीच जगद्गुरू रामभद्राचार्य का बयान सामने आया है। उन्होंने बागेश्वर धाम का बचाव करते हुए प्रीतम लोधी को अप्रीतम बताया। जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने प्रीतम लोधी पर निशाना साधने हुए कहा कि उन पर विभाजन का भूत सवार हो गया है। रामभद्राचार्य ने कहा कि वे बागेश्वर धाम का शत-प्रतिशत नहीं अपितु हजार प्रतिशत समर्थन करते हैं। वे मेरे शिष्य हैं, उन्होंने जो कहा है वो बहुत अच्छा कहा है।



वीडियो देखें-





प्रीतम लोधी और धीरेंद्र शास्त्री के बीच विवाद



पूर्व बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया था। बागेश्वर धाम ने प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान से नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने गुस्से में कहा था कि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा। प्रीतम लोधी के इस बयान के खिलाफ ब्राह्मण वर्ग में भी गुस्सा था, जिसे देखते हुए बीजेपी ने उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनकी प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। इसके बाद प्रीतम लोधी ने मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम के लिए कहा कि वे मुझसे मिलने को आतुर हैं, तो मिल लें। वो देखेंगे कि मिलने के बाद उनका पजामा गीला हो गया होगा।



वीडियो देखें-





रामभद्राचार्य का किया समर्थन 



जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं बागेश्वर धाम की शत-प्रतिशत नहीं अपितु हजार प्रतिशत समर्थन करता हूं। वह मेरे ही शिष्य हैं, उन्होंने जो कहा है, वह बहुत अच्छा कहा है। प्रीतम लोधी पर भारत विभाजन का भूत सवार है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह शस्त्र नहीं शास्त्र के आधार पर बहस कर लें। उन्होंने आगे कहा कि प्रीतम लोधी को न जाने क्यों ब्राह्मणों से इतनी नफरत है। वाल्मीकि जी खुद ब्राह्मण थे, जन्म भले ही कहीं हुआ हो। उन्होंने कहा ब्राह्मणों एक मात्र ऐसी जाति है, जो गौमुख से लेकर गंगासागर तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत को एक रखने का व्रत रखता है। ब्राह्मणों ने कभी भारत का विभाजन नहीं किया। जब-जब भारत पर संकट आया ब्राह्मणों ने लोहा लिया। कथा-प्रवचन से लाखों लोग सुधर जाते हैं। लोग नशा छोड़ देते हैं।




— MP Congress (@INCMP) August 18, 2022



प्रीतम लोधी ने विवादित बयान दिया था



आपको बता दें कि 17 अगस्त को बदरवास के खरैह गांव में एक सर्वजनिक कार्यक्रम में प्रीतम लोधी ने कहा कि 'ब्राह्मण 7-8 घंटे आपको पागल बनाएगा। हम पागल बनते भी हैं। वह कहेगा जितना दान दोगे, ऊपर वाला आपको भी देगा। घर की महिलाएं घी, शक्कर, दालें पंडितों को दे आएंगी और अपने बच्चे को नहीं खिलाएंगी।' प्रीतम लोधी ने आगे कहा था कि 'ब्राह्मण घर की सुंदर महिलाओं पर भी बुरी नजर रखते हैं।' इस बयान पर हंगामा बढ़ते देख प्रीतम लोधी को वीडी शर्मा ने तलब किया और बयान पर स्पष्टीकरण मांगा। बाद में प्रीतम लोधी ने अपने बयान पर माफी भी मांगी लेकिन बीजेपी ने प्रीतम लोधी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया। 




— TheSootr (@TheSootr) August 22, 2022





बागेश्वर धाम ने ये कहा था



बागेश्वर धाम ने प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों पर दिए गए बयान पर कहा कि कथा से 'बाप' निकलता है। कथा, ब्राह्मण और व्यास नहीं होते तो कोई बाप (पिता) को नहीं पहचान पाता। संसार राम और कृष्ण के बारे में नहीं जान पाता। इस संसार को ब्राह्मण और कथावाचक की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा यदि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि कथावाचकों की वजह से लाखों लोगों के घर टूटने से बच जाते हैं। लोग नशा करना छोड़ देते हैं। 




— TheSootr (@TheSootr) August 19, 2022



बागेश्वर धाम के बयान पर बोले प्रीतम लोधी 



प्रीतम लोधी ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि कुछ कथावाचक मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है। वह कह रहे हैं कि मसल दूंगा। वह अपने फॉलोवरों को आदेश देने लगा कि इसको मारकर आओ। मैं उनसे कहता हूं कि बड़ा शौक है मुझसे मिलने का तो एक दिन आकर मुझसे मिल लें। सामने मुलाकात कर ले तो फिर अपने पजामे को टटोलकर देख लें कि मैंने बाथरूम किया है या नहीं किया। वो क्या सब लोग देखेंगे। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा जो लोग अपने आपको बहुत ज्ञानी समझते हैं। लोगों ने इनको भगवान का रूप दिया है, ऐसे लोग ऐसी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं (प्रीतम) तो पढ़ा-लिखा नहीं हूं। मैंने कोई बात कर भी दी तो मैंने माफी भी मांगी। क्या कोई गलती कर देता है, अपने बच्चे गलती कर देते हैं तो हम उन्हें माफ नहीं करते।




Pritam Lodhi controversial statement प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया प्रीतम लोधी और बागेश्वर धाम का विवाद प्रीतम लोधी का विवादित बयान रामभद्राचार्य ने प्रीतम लोधी पर निशाना साधा रामभद्राचार्य ने बागेश्वर धाम का बचाव किया जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रीतम लोधी पर दिया बयान Pritam Lodhi gave a controversial statement on Brahmins Pritam Lodhi and Bageshwar Dham controversy Rambhadracharya targeted Pritam Lodhi Rambhadracharya defended Bageshwar Dham Jagadguru Rambhadracharya gave a statement on Pritam Lodhi