/sootr/media/post_banners/6c8e1e5d070aa76fce3ccbd6d710ff59052c2fc9341d80378db265466ad1af3a.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. एमपीसीए के खिलाफ खुले मोर्चे के तहत रोज नए आरोप लग रहे हैं। अब एमपी अगेंस्ट एमपीसीए करप्शन नाम से चल रहे विरोध प्रदर्शन के तहत 29 अक्टूबर (शनिवार) को नया प्रदर्शन रंगोली के जरिए किया जाएगा। आंदोलन चलाने वाले कांग्रेस के सचिव राकेश यादव ने मंगगलवार (25 अक्टूबर) को घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर में एमपीसीए होल्कर स्टेडियम के बाहर सड़क में दोनों तरफ़ 29 अक्टूबर 2022,शनिवार सुबह 8 से 10 बजे तक भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली बनाकर एमपीसीए सीएओ रोहित पंडित एंव अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जनआंदोलन होगा। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से एमपीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध किया जाएगा।
जीतने वाले को इनाम भी देंगे
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एंव एमपी अगेंस्ट एमपीसीए करप्शन के प्रवक्ता राकेश सिंह यादव ने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और भ्रष्टाचारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करने के लिए दीपावली के अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एमपीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार की थीम पर आधारित होगा। भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार तीन हजार और तीसरा दो हजार रुपए का होगा। साथ ही 20 प्रोत्साहन पुरस्कार पांच-पांच सौ रुपए के होंगे।
विजेता का चयन कमेटी करेगी
सर्वश्रेष्ठ रंगोली का चुनाव तीन सदस्यों की कमेटी द्वारा किया जाएगा । एमपीसीए में भ्रष्टाचार के विरूद्ध रंगोली प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु मोबाइल नम्बर 9098000009 एंव 9302122743 जारी किया हैं। इस नम्बर पर भ्रष्टाचार विरोधी रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी फ़ोन करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।