प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल में हैं। इस दौरान वो नवनिर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह से पहले आमंत्रण कार्ड को लेकर विवाद शुरु हो गया । प्रोग्राम से पहले बीजेपी के विरोध के चलते कार्ड को बांटने के बाद रेलवे ने बदल दिया है।कार्ड बंटने के बाद रेलवे ने कांग्रेस-भाजपा के 9 जनप्रतिनिधियों के नाम कार्ड से हटा दिए। इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह सरकार ही धोखे वाली है। आरिफ मसूद के विधानसभा क्षेत्र में ही यह कार्यक्रम हो रहा है।
बीजेपी ने इस वजह से जताई आपत्ति
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के आमंत्रण कार्ड में रेलवे ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय रेलवे मंत्री समेत कांग्रेस-भाजपा के 13 जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल किए थे। जिस पर भाजपा संगठन ने आपत्ति जाहिर की थी। दरअसल स्टेशन का नाम बदलने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी इसलिए कार्ड में कांग्रेसियों का नाम आने पर बीजेपी ने विरोध किया। केन्द्रीय रेल मंत्री ने भी रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद कई लोगों को आमंत्रण कार्ड बंट चुकने के बाद भी कार्ड में बदलाव कर इसे दोबारा बांटा गया।हालांकि कार्ड में से कई भाजपा नेताओं के नाम भी हटाए गए।