INDORE: MPCA की ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित होगी रणजी ट्रॉफी विजेता टीम, इतनी राशि दी जाएगी, सिंधिया होंगे शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
INDORE: MPCA की ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित होगी रणजी ट्रॉफी विजेता टीम, इतनी राशि दी जाएगी, सिंधिया होंगे शामिल

Indore. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association)की ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी(Grand Award Ceremony) की डेट सामने आ गई है। इस बार ये सेनेमनी 9 जुलाई (शनिवार) को आयोजित की गई है। सेरेमनी का अयोजन ग्रैंड शेरेटन होटल(Grand Sheraton Hotel) में किया जाएगा।  इस कार्यक्रम में रणजी ट्रॉफी विजेता टीम(

Ranji Trophy winning team) को नवाजा जाएगा। क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को  3.5 करोड़ रुपए की राशि देगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Union Minister Jyotiraditya Scindia) भी शामिल होंगे



समारोह में ये होंगे शामिल



मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA)की ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी में ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलेक्टर, कमिश्नर, और आईपीएस अधिकारियों समेत कई अन्य लोग शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक सिंधिया 9 जुलाई को इंदौर आएंगे। समारोह में शामिल होने के बाद वो शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



BCCI टीम को देगा इतने करोड़ की राशि



मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी में रणजी जीतने वाली मध्यप्रदेश की टीम को 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। The Board of Control for Cricket in India (BCCI) भी टीम को 2 करोड़ रुपए की राशि देगी।  कुल मिलाकर टीम को 4 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। जानकारी के मुताबिक अवार्ड सेरेमनी में इस साल MPCA 3.5 करोड़ की राशि खिलाड़ियों को देगा।



IDCA की एजीएम 16 जुलाई को होगी



सूत्रों के मुताबिक MPCA के चुनाव अगले महीने आयोजित किए जाएंगे। दूसरी तरफ इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (IDCA)की एजीएम 16 जुलाई को रखी गई है। ये एजीएम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर होगा। IDCA में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अध्यक्ष है।


Union Minister Jyotiraditya Scindia मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन रणजी ट्रॉफी विजेता टीम ग्रैंड शेरेटन होटल ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी Ranji Trophy winning team Grand Sheraton Hotel Grand Award Ceremony Madhya Pradesh Cricket Association Sports केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Indore