सर्किट हाउस रेप कांड का आरोपी महंत सीताराम दास गिरफ्तार, सिंगरौली में पकड़ा गया

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
सर्किट हाउस रेप कांड का आरोपी महंत सीताराम दास गिरफ्तार, सिंगरौली में पकड़ा गया

रीवा. सर्किट हाउस में रेप की वारदात को अंजाम देने वाला महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को सिंगरौली से गिरफ्तार किया गया है। महंत सीताराम दास वेश बदलकर अंडरग्राउंड होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही दबोच लिया गया। सीताराम दास बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए सिंगरौली में एक हेयर सैलून पर पहुंचा था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।




— TheSootr (@TheSootr) March 30, 2022



सर्किट हाउस में की थी दरिंदगी: कथावाचक महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप है। उसने रीवा के सर्किट हाउस में अपने साथियों के साथ एक 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था। बाबा के चेले को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब सिंगरौली पुलिस ने बाबा को भी धर दबोचा है।


BULLDOZER Mahant Sitaram Das MP News MP mahant Singrauli क्राइम मध्यप्रदेश न्यूज रीवा दुष्कर्म Rewa Crime रेप arrested rape child crime CM Shivraj