रीवा. सर्किट हाउस में रेप की वारदात को अंजाम देने वाला महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को सिंगरौली से गिरफ्तार किया गया है। महंत सीताराम दास वेश बदलकर अंडरग्राउंड होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही दबोच लिया गया। सीताराम दास बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए सिंगरौली में एक हेयर सैलून पर पहुंचा था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
— TheSootr (@TheSootr) March 30, 2022
सर्किट हाउस में की थी दरिंदगी: कथावाचक महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप है। उसने रीवा के सर्किट हाउस में अपने साथियों के साथ एक 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था। बाबा के चेले को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब सिंगरौली पुलिस ने बाबा को भी धर दबोचा है।