GWALIOR News. बड़े माइनिंग कारोबारी ,कई क्रशर और होटल रमाया के मालिक ने नौकरी के बहाने एक युवती को बुलाया और अपने एक कर्मचारी के फ्लैट पर ले गए और वहां उसके साथ दोनो ने दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़ दिया । युवती सीधे थाने पहुंची और उसने दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी । घटना का पता चलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है । आरोपी का नौकर तो हिरासत में है, लेकिन होटल संचालक फरार है। होटल संचालक बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नजदीकी माना जाता है। उपचुनावो के समय बीजेपी ने इसी होटल में अपना कार्यालय बनाया था।
क्या हुई घटना
एएसपी मृगाखी डेका ने बताया कि भिण्ड निवास एक युवती नौकरी की तलाश में थी इसके चलते ही उसका संपर्क ग्वालियर के रहने वाले एक युवक से हुआ। उसने उसे नौकरी देने के बहाने ग्वालियर बुलाया। बुधवार को वह ग्वालियर आई। यहां उसने होटल रमाया में नौकरी दिलाने की बात कही। इसी दौरान वह युवक महिला को लेकर बलवंत नगर पहुंचा। यहां फोन कर उसने होटल संचालक रामनिवास शर्मा को बुला लिया। रामनिवास अपनी कार से आया। कार में महिला को यह कहकर बैठाया कि वह उसका इंटरव्यू कार में ही ले लेगा।
महिला विश्वास करते हुए कार में बैठ गई। इसके बाद वह उसे अपने नौकर अमित मिश्रा के बलवंत नगर स्थित फ्लैट पर ले गया। बलवंत नगर स्थित फ्लैट पर अमित मिश्रा पहले से ही मौजूद था। यहां उसे फ्लैट के अंदर ले गया। फिर महिला के साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला चीखती रही, लेकिन उसे धमकाया और चुप करा दिया। महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे धमकाकर भगा दिया। पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया। रात में यूनिवर्सिटी थाने में एफआइआर दर्ज हुई। एफआइआर होते ही आरोपितों की तलाश में पुलिस लग गई। नौकर को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया, उससे पूछताछ चल रही है। वहीं रामनिवास की तलाश चल रही है।
क्राइम ब्रांच को भी लगाया
नौकरी दिलाने के बहाने महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी होटल रमाया का संचालक रामनिवास शर्मा अभी तक फरार है । पुलिस कह रही है कि उसकी तलाश में कई टीमें भेजी गईं है ।अब उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। उधर उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही है। एक दो दिन में एसएसपी अमित सांघी उस पर इनाम घाेषित कर सकते हैं। उसके नौकर अमित मिश्रा को जेल भेज दिया गया है। उधर पीड़िता की सुरक्षा भी पुलिस ने बढ़ाई है, उससे महिला पुलिस अफसर लगातार संपर्क रखे हुए हैं। आरोपी कर्मचारी को जेल भेजा: होटल संचालक रामनिवास शर्मा के नौकर अमित मिश्रा को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। सीएसपी यूनिवर्सिटी रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। नौकर ने रामनिवास शर्मा के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के पास पहुंच रहे रसूखदारों के फोन:
होटल रमाया के संचालक रामनिवास शर्मा को गिरफ्तारी से बचाने के लिए कई प्रभावशाली और राजनीतिक पार्टिेयों से जुड़े लोगों के फोन आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी दबी जुबान में तो यह स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन खुलकर नहीं बोल रहे।
बीजेपी के बड़े नेताओं से है संबंध
आरोपी होटल संचालक के बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं से संबंध जगजाहिर है । आरोप है कि यह होटल नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है । इसकी जांच भी प्रशासन ने कराई और तोड़ने से पहले ही बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में मंत्री ने इसका उदघाटन कर दिया और प्रशासन ने भी इसका अतिक्रमण हटाने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी। एमपी में सरकार पलटने के बाद हुए विधानसभा उप चुनावो के समय बीजेपी ने इसी होटल में अपना संभागीय मीडिया सेंटर और कार्यालय खोला था
मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया
रेप का यह मामला और सरकार की कार्यवाही को सोशल मीडिया पर भी खूब उछाला जा रहा है । लोग सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछ रहे हैं कि इस रेप के मामले में बुलडोजर कब चलेगा ? या फिर वह चीन्ह चीन्ह ही चलता है।